अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने मार्केट में आ गई EPluto 7G, किफायती है इस ईवी स्कूटर के दाम, जानें खूबी

PURE EV EPluto 7G मार्केट में लॉन्च

डीमांड के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट भी काफी बड़ती जा रही है। एक के बाद एक मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की लाइन लगती हुई नजर आ रही है। इस बीच PURE EV  कंपनी ने भारतीय बाजार में कदमों को बढ़ाना शूरू  कर दिया है। कंपनी ने शानदार ईवी स्कूटर को मार्केट में लॉन्च कर डाला है जिसे आप सभी EPluto 7G के नाम से जान सकते है। आइए एक नजर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पर डालते है।

PURE EV EPluto 7G की कीमत

छह कलर ऑप्शन वाले इस ईवी को भारतीय मार्केट में कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। बात करें इसकी कीमत की तो ग्राहक इसे 93,468 हजार रुपये एक्स शोरुम कीमत में इसकी खरीदी कर सकते है। काफी स्कूटर्स को मार्केट में लॉन्च किया गया है। लेकिन मार्केट में कई कंपनियां खासियत से आगे जा रही है, तो कुछ कीमत को लेकर के मार्केट में उभरती हुई नजर आ रही है। हालांकी इस स्कूटर को भी कंपनी ने कम कीमत में मार्केट में उतारा है।

PURE EV EPluto 7G स्पेसिफिकेशन

यहां पढ़ें: https://news1india.in/139574/honda-em1-price-and-specifications-honda-em1-great-electric-scooter-designed-for-youth-will-soon-be-launched-in-the-market-know-the-price/

Exit mobile version