स्मार्ट फीचर्स से लैस, स्मार्ट ई- बाइक मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत और खूबी

अपनी सेहत और वजन का ख्याल रखने के लिए लोगों ने फिजीक एक्टिवीटीज को डेली लाइफ में शामिल करना शुरू कर दिया है। इसके लिए कंपनियों ने अपने लिए साइकिल की खरीदी करना शुरकू कर दिया है। आज हम आपके लिए एक ऐसी साइकिल की जानकारी लेकर के आएं है जिसे जानकर आपके मुह से भी निकलेगा वाह आइए जानते है

Acer कंपनी ने अपनी शानदार ई-बाइक को तैयार किया है कमाल के फीचर्स से लैस इस ई-बाइक को मार्केट में लाया जा रहा है। खासतौर पर इस बाइक में कंपनी ने AI टेक्वोलॉजी का इस्तेमाल किया है। फिलहाल इसकी कीमत की और लॉचिंग डेट की जानकारी पर कंपनी ने खुलासा नहीं किया है। लेकिन जल्द ही इसे मार्केट में लाया जाएगा

ई- बाइक की खासियत

बात करें इसकी खासियत की तो बता दें कंपनी इसे इस तरीके से बनाया है कि ये सड़क पर चलते हुए खुद बा खुद स्पीड के हिसाब से गियर बदलने में सक्षम है। साथ ही कंपनी ने इस बाइक में ई-लॉक, थेफ्ट अलर्ट, फाइंड माय बाइक, रियर रडार जैसे फीचर्स को पेश किया है। अगर आप भी साइकिल खरीदी करने की सोच रहे है तो एक बार इस बाइक की जानकारी जरूर लीजीएगा कुल 16 किलो का साइकल का वजन बताया जा रहा है इसका इंजन 40 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ग्राहक इसे एक बार चार्ज करने पर बाइक को कुल 116 किमी तक चलाया जा सकता है। साथ ही इसे चार्ज करने के लिए कुल 2.5 घंटे का समय लगता है।

Exit mobile version