Etah: 5 साल पहले मेरे बेटे ने कर ली थी आत्महत्या, फूट-फूटकर रोते हुए बोले BKU “भानु” के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्र को दी ये चेतावनी 

एटा में भारतीय किसान यूनियन “भानु” के राष्ट्रीय अध्य्क्ष ठाकुर भानुप्रताप सिंह फूट-फूटकर रोते नजर आए। इस दौरान उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। ठाकुर भानुप्रताप सिंह ने ये भी कहा कि अगर केंद्र सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वह बीजेपी को 2024 में सत्ता से दूर कर देंगे। 2024 में “भानू” के राष्ट्रीय अध्य्क्ष ने बीजेपी को सत्ता से दूर करने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि जैसे 2014, 17, 19, 22 में नारा लगाया था कि कांग्रेस भगाओ भाजपा लाओ, अगर इन्होंने हमारी मांगे नहीं मानी तो 2024 में भाजपा भगाओ का नारा लगाएंगे और इनको सत्ता से दूर कर देंगे।

BKU “भानु” के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र को दी ये चेतावनी 

उन्होंने रोते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से मेरे बेटे ने लगभग 5 साल पहले आत्महत्या कर ली थी। आज उनके बेटे की पुण्यतिथि है। बेटे की पर “भानु” के राष्ट्रीय अध्य्क्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह फूट-फूटकर वीडियो में रोते दिखाई दिए।

“भानु” के राष्ट्रीय अध्य्क्ष ने एक बड़ा एलान करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने हमारी किसान आयोग,किसानों का कर्जा माफ और अन्य किसान हित की मांगों को नहीं माना तो हम 11 फरवरी से BKU “भानु” के मुख्य कार्यालय इमलिया उम्मरगढ़ पर अनिश्चित कालीन धरना देने की बात कही है।

बेटे ने क्यों की आत्महत्या

उन्होंने कहा कि क्योंकि सरकार की गलत नीतियों की वजह से मेरे बेटे किसान ओमपाल सिंह ने नोटबंदी के चलते 5 साल पहले आलू में घाटा होने से आत्म हत्या कर ली थी।  

Exit mobile version