Etawah Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक से भिड़ी स्लीपर बस, 4 की मौत और 42 घायल

Etawah Accident: इटावा जिले में सैफई थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में करीब 45 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है. जबकि 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है. देर रात देवरिया से जयपुर की ओर जा रही स्लीपर बस ट्रक से टकरा गई. एक्सप्रेस-वे कंट्रोल रूम ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

जिसके बाद घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यालय से जिलाधिकारी अवनीश राय, SSP जयप्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह समेत जिले के आला अफसर मौके पर पहुंच गए. जिलाधिकारी और एसएसपी संयुक्त रूप से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में घायलों का हालचाल लेने के लिए पहुंचे और सभी पीड़ितों का सघनता से उपचार करने के निर्देश दिए.

एक्सप्रेस वे पर बस-ट्रक टक्कर में 4 की मौत

इस दर्दनाक हादसे में मौत के शिकार बने बस चालक की पहचान 35 वर्षीय आमीन अली, झुंझुनूं राजस्थान और सह चालक के रूप में सुमेर सिंह गुर्जर, गुर्जर कॉलोनी जयपुर के रूप में हुई है. आठ साल की श्रेया की मौत उपचार के दौरान सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुई है। इसके साथ ही एक अन्य की मौत समेत चार लोगों की जान गई है. सभी शवों के पोस्टमार्टम की प्रकिया में पुलिस टीम जुट गई है.

सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

इस टक्कर से ऐसा माना जा रहा है कि चालक को संभवत: नींद आ गई जिसके बाद डबल डेकर बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी फैल गई. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

इसे भी पढ़ें – Honey Trap: महिला मित्र ने फोन कर बुलाया, हाथ पैर बांधकर की मारपीट, फिर साथियों संग Nude video बनाकर लूटा

Exit mobile version