Etawah incident: मुख्य आरोपी गगन यादव गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

इटावा चोटीकांड के मुख्य आरोपी गगन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कथावाचक की चोटी काटने और अपमानित करने पर बवाल हुआ था। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Etawah

Etawah incident: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में हुए बहुचर्चित ‘चोटीकांड’ और उसके बाद उपजे बवाल के मुख्य आरोपी गगन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया था, जब एक कथावाचक की चोटी काटकर उन्हें सरेआम अपमानित किया गया था। इस अपमान के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा और बवाल हुआ था। इटावा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गगन यादव को मेरठ के मवाना स्थित उसके आवास से क्राइम ब्रांच और बकेवर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।

गगन यादव को मंगलवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सर्वेश यादव की अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अदालत ने आरोपी के वकील द्वारा दायर जमानत याचिका को गंभीर अपराधों की श्रेणी में मानते हुए खारिज कर दिया है। अब गगन यादव की जमानत के लिए जिला जज की अदालत में याचिका दाखिल की जाएगी। जिला शासकीय अधिवक्ता शिवकुमार शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मामले की अगली सुनवाई 27 अक्टूबर को होगी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चंद्र ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच मेरठ से इटावा लाया गया था और मेडिकल जांच के बाद अदालत में पेश किया गया।

क्या था पूरा मामला?

पूरा मामला इसी साल 26 जून को बकेवर थाना क्षेत्र के दादरपुर गांव का है। यहाँ एक कथावाचक की चोटी काटकर उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया था, जिसके बाद बड़ा बवाल मचा था। कथावाचकों के अपमान और मारपीट की इस घटना ने लोगों को आक्रोशित कर दिया।

जांच में सामने आया कि गगन यादव के आह्वान पर ही सैकड़ों की संख्या में लोग एकजुट हुए थे। गुस्साई भीड़ ने इस अपमान के विरोध में प्रदर्शन किया, जो जल्द ही हिंसा, तोड़फोड़ और Etawah पुलिस पर पथराव में बदल गया। इस दौरान कई सरकारी और निजी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया था।

Etawah घटना की गंभीरता को देखते हुए Etawah पुलिस ने तत्काल सख्त कार्रवाई की थी। पुलिस ने पहले ही 19 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और 14 वाहनों को भी जब्त किया था। लेकिन, मामले के मुख्य साजिशकर्ता और बवाल के सूत्रधार के रूप में मेरठ निवासी गगन यादव का नाम सामने आया था, जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी इस बड़े बवाल के मामले में एक महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है। पुलिस अब इस मामले में अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

अबतक 112 के राइटर प्रदीप शर्मा का सनसनीखेज खुलासा, राज ठाकरे के कत्ल की इस डॉन ने दी थी सुपारी

Exit mobile version