नताशा से तलाक के बाद Hardik Pandya ने लिखा इमोशनल पोस्ट, फैंस की आंखों में आए आंसू

हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) ये वो नाम है, जो इस साल काफी चर्चा में रहा है। आईपीएल के सीजन-17 में खराब परफॉर्मेंस से लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार खेल दिखाते हुए

नई दिल्ली: हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) ये वो नाम है, जो इस साल काफी चर्चा में रहा है। आईपीएल के सीजन-17 में खराब परफॉर्मेंस से लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार खेल दिखाते हुए टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने और पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक लेने के बाद इस खिलाड़ी का नाम बार-बार सुर्खियों में आता रहा है।

हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) का नाम अब उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आने लगा है, जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में कई अप्स एंड डाउन देखने के बाद भी देश को जीत दिलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। हाल ही में पत्नी नताशा स्टेनकोविक से हुए तलाक के बाद हार्दिक पांडया इन दिनों श्रीलंका में चल रही टी20 सीरीज में खेल रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हार्दिक ने एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है, जिसे देख उनके फैंस की आंखें नम हो आई हैं।

दरअसल, बेटे अगस्त्य और पत्नी नताशा से अलग होने के बाद भी हार्दिक (Hardik Pandya) के दिल में आज भी बेटे के लिए प्यार कम नहीं हुआ है। हार्दिक ने बेटे अगस्त्य के चौथे बर्थडे पर बेपनाह प्यार लुटाया है। बेटे से दूर रहते हुए भी इस खिलाड़ी ने उन पर जमकर प्यार बरसाया है।

ये भी पढ़ें :- क्या कभी सोचा है Olympic में मेडल जीतने के बाद एथलीट उन्हें दांतों से क्यों काटते हैं?

इंस्टाग्राम पर एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा, हैप्पी बर्थडे टू मेरा दिल, मेरी जान, मेरे पार्टनर इन क्राइम। मेरे अगस्त्य। शब्द नहीं है जो तुम्हारे लिए मेरे प्यार को बयां कर सके। हार्दिक के इस पोस्ट को देखकर उनके सभी फैंस की आंखें भर आई हैं। उनके सभी फैंस इस पोस्ट को जमकर लाइक और प्यार भरे कमेंट कर रहे हैं। बता दें, कि जहां इन दिनों हार्दिक पांडया श्रीलंका में टी20 सीरीज खेल रहे हैं, तो वहीं पत्नी नताशा तलाक के बाद बेटे अगस्तय को लेकर सर्बिया वापस लौट गई हैं।

Exit mobile version