Facebook and Instagram: ट्विटर के बाद क्या फेसबुक और इंस्टग्राम से भी हटाया जा सकता है ब्लू टिक ?

एक बार फिर ट्विटर अपने बदलावों के कारण चर्चा में नजर आ रहा है। निरंतर हो रहे बदलावों में कंपनी ने नेता से लेकर अभिनेताओं के ब्लू टिक को हटा दिया है। इस प्रक्रिया चलते ही कंपनी अब धीरे-धीरे लेगेसी चेकमार्क को हटाने जा रही है। अगर आपके अकाउंट पर भी लेगेसी चेकमार्क था तो इसे जल्द  ही आपके अकाउंट से भी हटा लिया जाएगा

बता दें ट्विटर में हुए इस बदलाव के कारण लोगों को फेसबुक और इंस्टाग्राम के ब्लू टिक को लेकर डर सताने लगा है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी सब्स्क्रिप्शन पॉलिसी का एलान पहले से कर दिया है। जिसे लेकर यूजर्स के मन में चिंता सता रही है कि इस प्लेटफॉर्म से ब्लू टिक को ना हटा लिया जाए

यहां पढ़े: https://news1india.in/142629/vivo-x-fold-2-and-vivo-x-flip-vivo-launched-two-new-smartphones-in-a-single-day-know-key-and-features/

हालांकी मार्क जुकरबर्ग ने भी बिल्कुल ट्विटर की नकल करते हुए महीने और सालाना पैकेज को लॉन्च किया है। जिसके चलते वेब यूजर्स के लिए 1,000 और IOS और एंड्रॉइड यूजर्स से 1,200 रुपये हर महीने का शुल्क चुकाना होगा लेकिन फिलहाल पुराने ब्लू टिक को लेकर के कंपनी ने कुछ जाहिर नहीं किया यानी इस बात से तो फिलहाल के लिए राहत मिल सकती है कि जिन लोगों के पहले से ही अकाउंट पर ब्लू टिक है उसमें कुछ बदलाव अभी के लिए नहीं होने वाला है।

Exit mobile version