Fake Soldier Arrested: आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया। यहां एक युवक रोजाना सेना की वर्दी पहनकर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आता-जाता था। देखने में वह पूरी तरह असली फौजी लगता था। उसकी चाल-ढाल और आत्मविश्वास देखकर कोई शक भी नहीं करता था कि यह शख्स फर्जी हो सकता है। लेकिन जब एक दिन जीआरपी पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की, तो सच सामने आते ही सभी दंग रह गए।
शातिर युवक हुआ गिरफ्तार
दरअसल, जीआरपी पुलिस ने एक ऐसे शातिर युवक को गिरफ्तार किया है जो खुद को फौजी बताकर लोगों का सामान चोरी करता था। आरोपी का नाम राजन गुप्ता है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति सेना की वर्दी में रेलवे स्टेशन पर घूम रहा है और चोरी की घटनाओं में शामिल है।
इस सूचना के बाद पुलिस ने सख्ती से चेकिंग अभियान चलाया और वर्दी पहने युवक को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने उससे पहचान पत्र मांगा, तो उसने आत्मविश्वास के साथ एक फर्जी आईडी कार्ड दिखाया। लेकिन जब उसकी जानकारी की जांच की गई, तो पूरा खेल सामने आ गया। राजन गुप्ता ने खुद बताया कि वह अमेठी जिले का रहने वाला है और उसने अग्निवीर भर्ती परीक्षा दी थी, पर चयन नहीं हुआ। इसके बाद उसने नकली आर्मी कार्ड और ड्रेस बनवाई और खुद को फौजी बताकर स्टेशन पर चोरी करने लगा।
तलाशी में क्या-क्या मिला
राजन पिछले 6 महीने से आगरा में किराए के मकान में रह रहा था। वह खुद को आगरा के लाल किले पर तैनात फौजी बताकर लोगों को धोखा देता था। पुलिस ने जब उसके कमरे की तलाशी ली, तो वहां से फौजी वर्दी, डेबिट कार्ड, चार पेन ड्राइव, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज बरामद किए।
पुलिस की जांच
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि राजन रेलवे कर्मचारियों को फर्जी आईडी दिखाकर विश्वास जीत लेता था और मौके का फायदा उठाकर यात्रियों का सामान चुरा लेता था। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।



