Ghaziabad: नकली सर्फ एक्सेल बेचने वाली कंपनी का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी हुए गिरफ्तार

अगर आप कपड़े धोने के लिए सर्फ का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। जी हां हो जाएं अब आप भी सचेत क्योंकि जिस सर्फ को आप कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं वह पाउडर असल में आपकी स्किन और आप के कपड़ों के लिए बेहद हानिकारक है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसको लेकर गाजियाबाद पुलिस ने कई बड़े खुलासे किेए हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के सीकरी खुर्द इलाके से जुड़ा है। वहीं पुलिस ने दीपक और अनिल नाम के दो आरोपियों को पकड़ा है, जिनके पास से भारी मात्रा में मिलावटी सर्फ बरामद किया गया है। कुछ व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी थी कि उन्हें शक है कि उनकी दुकानों पर जो सर्फ सप्लाई हो रही है, वह नकली है। इसके बाद पुलिस की मदद से सर्फ बनाने वाली कंपनी को सूचना दी गई। कंपनी के एग्जीक्यूटिव आए और मॉल को चेक किया गया, जिसके आधार पर छापेमारी करके आरोपियों को पकड़ा गया।

वहीं असली जैसे दिखने वाले सर्फ के पैकेट में मिलावटी सर्फ पैक करके बेचा जा रहा था। ऐसा डिटर्जेंट पाउडर महिलाओं की स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है। इसके अलावा कपड़ों के लिए भी नुकसानदेह साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें चूने जैसे पाउडर का इस्तेमाल किया जा रहा था। वहीं पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने इतनी बारी मात्रा में बनाकर तैयार किया हुआ है। मिलावटी सिर्फ अब तक कहां-कहां सप्लाई की है, क्योंकि यह खबर हर घर से जुड़ी है। हर घर में लोग कपड़ों की धुलाई करते हैं। बड़े ब्रांड पर लोग आंख मूंदकर भरोसा करते हैं। लेकिन उस विश्वास को ऐसे लोग आघात पहुंचाते हैं, जो ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली माल बनाकर मार्केट में बेचा जा रहा था। पुलिस भी इस मामले में समय-समय पर कठोर कार्रवाई करती है लेकिन जड़ से यह गोरखधंधा खत्म होने का नाम नहीं लेता है, जिससे नुकसान कंपनी को भी होता है और लोगों को भी।

Exit mobile version