मशहूर डांसर Sapna Choudhary ने दहेज में मांगी क्रेटा गाड़ी, भाभी ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, केस दर्ज

मशहूर डांसर सपना चौधरी अपने डांस के साथ-साथ किसी न किसी दूसरे मुद्दों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर सपना चौधरी चर्चा में आ गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ हरियाणा के पलवल में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में उनके भाई और मां का नाम भी शामिल है।

भाभी ने करवाया केस दर्ज

कहा जा रहा है कि सपना ने अपने भाभी से क्रेटा गाड़ी की मांग की थी जिसके बाद उनकी भाभी ने केस दर्ज करवाया दिया। इस मामले में भाई पर गंभीर आरोप लगे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कुछ समय पहले सपना के खिलाफ एक और मामला दर्ज हुआ था। डांसर सपना के डांस के कार्यक्रम में न आना और लोगों द्वारा खरीदे गए टिकट के पैसे वापस न देने को लेकर लखनऊ कोर्ट ने उनके और चार अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

क्या है पूूरा मामला

बता दें 2018 में पलवल की रहने वाली एक युवती से सपना चौधरी के भाई की शादी हुई थी। लेकिन आरोप है कि शादी के बाद से ही उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। उनके साथ मारपीट की गई। अब उन्होंने महिला थाने में केस दर्ज करवाया है। दोनों की एक छोटी बेटी भी है। जानकारी के अनुसार शादी के वक्त उनके पिता ने नकद और 42 तोला सोना-चांदी कपड़े दिए थे। लेकिन ससुराल वालों की मांग खत्म नहीं हुई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सपना चौधरी, करण और नीलम के खिलाफ धारा 498ए, 377, 406, 323, 506, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।

Exit mobile version