शादी में विदाई होगी खास, जब दुल्हन की एंट्री होगी हेलीकॉप्टर के साथ, जानिए छिपा हुआ राज

रायबरेली। जैसा कि आप जानते है कि शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। सभी युवक और युवतियों की ये हसरत रहती है कि वो अपनी शादी में कुछ ऐसा करें जिससे वो यादगार बन जाये। कई बार दूल्हे को अपनी दुल्हनिया को हेलीकॉप्टर से लाने की तस्वीर दिखाई देती हैं। लेकिन उस खर्च को सभी वहन नहीं कर सकते हैं। इस मुश्किल का अब हल मिल गए है।

अब हेलीकॉप्टर में बैठेंगे वर वधु

दरअसल रायबरेली के एक युवक ने कार को ही हेलीकॉप्टर का रूप दे दिया। यही नहीं शख्स ने कार को शादियों में किराए पर देने का काम भी शुरू कर दिया। जिससे वर वधु हेलीकॉप्टर में बैठने की अपनी हसरत को किसी हद तक पूरी कर सके।

आपको बता दें कि रायबरेली के रतापुर में घर के बाहर खड़ी हेलीकॉप्टर की तरह दिख रही ये कार श्रीकांत सिंह ने बनवाई है। इस कार को बनाने के पीछे इनका उद्देश्य था कि जो लोग अपनी दुल्हनिया को हेलीकॉप्टर से नहीं ला पाते उनके सपने को इस कार के द्वारा साकार किया जा सके।

दूल्ह दुल्हन कार में बैठेंने से चलेगा उसपर लगा पंखा

वहीं कार को हेलीकॉप्टर का रूप देने में श्रीकांत के साथ ही उनके पिता और अन्य लोगों ने भी दिया। जब दूल्ह दुल्हन कार में बैठेंगे तो उसपर लगा पंखा चलेगा। वहीं इस कार को श्रीकांत अब किराए पर देंगे जिससे कि जो लोग हेलीकॉप्टर का खर्च वहन नहीं कर सकते वो भी इसमें बैठकर उसका मजा ले सके।

ये भी पढ़े-आफताब ने मुंबई में श्रद्धा को प्यार के जाल में फंसाया, फिर दिल्ली लाकर किए 35 टुकड़े, रोजाना रात के 2 बजे एक हिस्सा लगाता रहा ठिकाने

Exit mobile version