Farmani Naaz: एक के बाद एक हिट गाने ,क्या फ़रमानी नाज को मिलेगा बॉलीवुड में गाने का मौका ?

Farmani Naaz : सोशल मीडिया पर आजकल एक नाम काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फ़रमानी नाज़। यूट्यूब ,टवीटर,फेसबुक यहाँ तक सभी सोशल प्लेटफार्म पर। फ़रमानी नाज ने हाल ही में हर हर शम्भू गाना गया था।जो की काफी वायरल हुआ और लोगो ने बेहद पसंद भी किया था। इसी गाने के चलते फ़रमानी नाज़ सुर्खियों में आ गयी है । और इस गाने को लेकर काफी विवाद हो रहा है

कलाकार को हर तरह के गीत गाने पड़ते है

कहा जा रहा एक मुस्लिम होने के बावजूद हिन्दू धर्म का गाना वो कैसे गा सकती है, तो उन पर फ़रमानी नाज़ का कहना है कि बेशक वो मुस्लिम है पर वो एक कलाकार भी है और कलाकार को हर तरह के गीत गाने पड़ते है. उनका यह भी कहना हैं कि कलाकार का कोई धर्म नहीं होता वह सिर्फ कलाकार होता है। इसलिए उन्होंने अपील करते हुए कहा की कोई भी सिंगिंग और म्यूजिक को धर्म से न जोड़े। फरमानी नाज बीते दिनों में काफी लाइमलाइट में रही हैं। शिव भजन गाने पर उन्हें ट्रोल किया गया, धमकिया मिलीं। लेकिन महज कुछ लोगों की ट्रोलिंग ने फरमानी ने हौसलों को नहीं तोड़ा।

फरमानी नाज का नया गाना रिलीज

हर हर संभू गाने के बाद फरमानी नाज ने अपना नया गाना रिलीज कर दिया है। इस बार फरमानी ने कोई भजन नहीं, बल्कि नजम गाई है। फरमानी की नजम का नाम है “कोई नबी नहीं मेरे सरकार की तरह”. ये नजम रिलीज होते ही वायरल होने लगी है। इस खूबसूरत नजम को सुनने के बाद लोग फरमानी की बस तारीफ ही कर रहे हैं। कमेंट बॉक्स में लोग फरमानी की सुरीली आवाज की तारीफ कर रहे हैं। उनकी सिंगिंग के एक बार लोग फिर कायल हो रहे हैं। यूजर्स माशाअल्लाह, गजब, सुपर सॉन्ग, ब्यूटीफुल सिंगिंग जैसे कमेंट्स कर रहे हैं।

हिन्दू भजन गा कर सही किया या गलत

एक यूजर ने तो यह भी लिखा- आपकी आवाज में गजब जादू है, आप जैसा कोई सिंगर नहीं। इस खूबसूरत नजम को सुनने के बाद लोगों के दिल से फरमानी के लिए बस दुआ ही निकल रही है। अगर आपको भी फ़रमानी नाज़ की आवाज पसंद है और उनके द्वारा गाये और भजन सुनाना चाहते हो तो फ़रमानी नाज़ के एक के बाद एक नए गाने आ रहे है और इस तरह तो लग रहा है कि जल्द ही फ़रमानी नाज़ बॉलीवुड में पहुंच जाएगी। क्यों हो गए ना आप भी एक्साइटेड? तो जाइये फ़रमानी नाज़ का नया गाना आप भी सुनिए और हमे कमेँट्स में बताना न भूले की आपको फ़रमानी के ये गाने कैसे लगे ? और ये भी जरूर बताना की आपकी क्या राय है ? कि फ़रमानी नाज ने मुस्लिम होते हुए भी हिन्दू भजन गा कर सही किया या गलत ?

इसे भी देखिये -:अनुपमा के बेटे पारस के अलावा, इन टीवी एक्टर्स को भी शो से निकाला

Exit mobile version