Big Boss 19: टीवी शो बिग बॉस 19 में एक बार फिर बड़ा झगड़ा देखने को मिला। इस बार मामला शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा और कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट के बीच हुआ। झगड़े की शुरुआत घर के कामों को लेकर हुई, लेकिन बात जल्दी ही बढ़कर शब्दों के वार तक पहुंच गई।
फरहाना ने कहा ‘गैंडा’
शो के एक एपिसोड में फरहाना भट्ट ने शहबाज को लेकर कहा – “तेरे सिर पर बाल नहीं, तू फेक है… गैंडा है तू गैंडा।”
ये सुनकर घर में सब हैरान रह गए। बाकी कंटेस्टेंट ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन माहौल काफी गर्म हो गया। दर्शकों को भी यह बात नागवार गुज़री और सोशल मीडिया पर फरहाना को ट्रोल किया जाने लगा।
कशिश अग्रवाल का गुस्सा
इस विवाद पर शहबाज की गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर तीखा रिएक्शन दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा – “आज शहबाज को ‘गैंडा’ और ‘नकली बाल’ कहकर मज़ाक उड़ाया गया। पर किसी ने इसका विरोध नहीं किया। सब लोग बॉडी-शेमिंग के खिलाफ बात करते हैं, पर अब सब चुप हैं।” कशिश ने इस पोस्ट में शो के मेकर्स और होस्ट सलमान खान को भी टैग किया और मांग की कि फरहाना के खिलाफ एक्शन लिया जाए।
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
यह विवाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कुछ लोग कशिश के सपोर्ट में नजर आए तो कुछ का कहना था कि शहबाज ने भी फरहाना को उकसाया था। अब दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आने वाले वीकेंड का वार में सलमान खान इस मुद्दे पर क्या कहेंगे और क्या फरहाना को कोई चेतावनी मिलेगी।
बिग बॉस 19 में यह पहली बार नहीं है जब किसी कंटेस्टेंट पर बॉडी-शेमिंग का आरोप लगा हो। लेकिन इस बार मामला काफी गंभीर माना जा रहा है क्योंकि इसमें शहबाज बदेशा जैसे पॉपुलर फेस शामिल हैं।
अब देखना होगा कि चैनल इस पर क्या कदम उठाता है और क्या शो में फिर से सुकून का माहौल लौटेगा।







