एडवांस हेल्थ फीचर स्पोर्ट से लैस limitless FS1 स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत

Fastrack स्मार्टवॉच लॉन्च

कम कीमत वाली स्मार्टवॉच का बाजार भारतीय मार्केट में काफी बड़ा है। मार्केट में बने रहने के लिए कंपनियां शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टवॉच को लॉन्च करती आ रही है। इसी कड़ी में Fastrack कंपनी भी पीछे नहीं रही Fastrack कंपनी ने कम कीमत वाली स्मार्टवॉच को भारतीय  बाजार में लॉन्च कर डाला है। अगर आप भी कम कीमत वाली स्मार्टवॉच खोज रहे है तो इस स्मार्टवॉच की खरीदी कर सकते है। आइए जानते है कीमत और अन्य जानकारी

कितनी होगी limitless FS1 की कीमत

इस स्मार्टवॉच को आप सभी limitless FS1 के नाम से जान सकते है। जैसा की कहा कि कंपनी ने इसे मार्केट में कम कीमत में लॉन्च किया है। इसे ग्राहक 1,995 रूपये की कीमत में खरीदी कर सकता है। इसी सीरीज स्मार्टवॉच के साथ कंपनी ने भारतीय मार्केट में कदम रखा है। आइए एक नजर इस वॉच में मिलने वाली खासियत की ओर डालते है।

limitless FS1 स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version