फतेहपुर के मुकेश ने हमीरपुर की गुड़िया का सीना किया छलनी, सनकी ने फिर तमंचे से खुद के सिर पर भी मारी गोली

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में देररात सनकी पति ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला। पति ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर तमंचे से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में देररात सनकी पति ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला। पति ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर तमंचे से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की वजह खंगालने में जुटी है। ग्रामीणों में चर्चा है कि पत्नी के चरित्र पर पति शक करता था और इसी के चलते उसने ये खौफनाक कदम उछाया।

फतेहपुर के गाजीपुर थानाक्षेत्र स्थिम लमेहटा गांव निवासी मुकेश (36) दिल्ली में पेटिंग का काम करता था। मुकेश ने हमीरपुर की रहने वाली (27) से 2019 में प्रेम विवाह किया था। करवा चौथ पर मुकेश घर आया था। शनिवार की शाम मुकेश ने परिवार के साथ भोजन किया और पत्नी के साथ कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह करीब तीन बजे गोली की आवाज सुनाई दी। जिससे परिवार के लोग मुकेश के कमरे के अंदर गए। कमरे में मुकेश और गुड़िया के रक्तरंजित शव पड़े थे। सुचना पर पुलिस पुलिस ने जांच शुरू की। एसपी अनूप सिंह मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है।

दंपती की तीन बेटियां प्रियांशी (5), दिव्यांशी (3) और जियांशी (8 माह) हैं। मुकेश एक माह पहले दिल्ली से गांव लौटा था। कमरे से करीब रात तीन बजे गोली की आवाज सुनाई देने पर आंगन में सो रही मां शांति देवी पहुंची। उसने बेड पर बेटे और बहू को रक्तरंजित हालत में देखा। नजदीक में ही तमंचा पड़ा था। परिजनों की सूचना पर पुलिस पांच बजे पहुंची। मां ने बताया कि बेटे की मानसिक हालत कुछ दिनों से ठीक नहीं रहती थी। दो दिन पहले बालाजी के दर्शन कर बेटा लौटा था। मृतक की मां का कहना है कि शाम को मुकेश ठीक था। वह पत्नी के साथ घर पर बैठकर बाते भी कर रहा था।

पुलिस ने घटनास्थल से एक तमंचा व दो कारतूस के खोखा बरामद किया है। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि मुकेश के बीमार रहने का पता लगा है। दंपती के बीच अक्सर विवाद भी होता रहता था। फिलहाल कोई ठोस कारण सामने नहीं आ सका है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मुकेश अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। वह करवा चौथ से ठीक पहले गांव आया था। घर आने के बाद से पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। मुकेश पत्नी को अपने साथ दिल्ली ले जाना चाह रहा था, लेकिन वह जानें को तैयार नहीं थी।

Exit mobile version