2000 का नोट खपाने के लिए मार्केट में लगी होड़
₹2000 के गुलाबी नोटों को अपने पास से हटाने के चक्कर में महंगा सामान भी खरीद रहे लोग, देश की करेंसी में सबसे बड़े मूल्य वर्ग के नोट को खपाने की होड़ देखने को मिल रही है। आपको बता दें की भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ₹2000 के नोट को चलन से बाहर करने की खबर बाहर आते ही मार्केट में हलचल मच गई है। इस हलचल में तेजी के साथ ₹2000 के नोट खपाने में लोग जुट गए हैं। आमजन से लेकर खास लोगों तक एक ही कोशिश है कैसे जल्द से जल्द 2000 के नोट अपने पास से हटा दिए जाए। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे है तो इस जानकारी को पढ़ने से आप अपने आप को रोक नहीं पाएंगे।
सोना और चांदी बाजार में बढ़ी खरीदारी
2000 के नोट को जल्द से जल्द खपाने की जुगत में लोग सोने और चांदी की भी बड़ी मात्रा में खरीद कर रहे हैं। जिसके बाद सर्राफा मार्केट में रौनक आ गई है, यही नहीं ऐसे में कालाबाजारी भी काफी तेज हो गई है। ₹2000 का नोट देकर सोना या चांदी खरीदने पर प्रति 10 ग्राम 8 से 9 हजार ज्यादा वसूले जा रहे हैं। लेकिन फिर भी लोग तेजी के साथ सोना और चांदी की खरीदारी में लगे हैं। हालांकि पिछले 2 दिनों की बात करें तो सोना और चांदी के भाव में भी उछाल देखने को मिला है। जानकारी के लिए बता दें की इस से पहले 19 मई को 24 कैरेट सोने की कीमत ₹62600 थी। लेकिन नोटों के बंद होने की खबर ने बाजार में हलचल मचा दी है। इस खबर के सामने आते ही ₹700 का उछाल प्रति 10 ग्राम पर देखने को मिला, 21 मई को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 63300 तक पहुंच गया।
2000 के नोटबंदी पर महंगा मिल रहा सोना और चांदी
₹2000 के नोट से सोना या चांदी खरीदने पर भी महंगे दामों पर सोना और चांदी मिल रहा है। यहां तक कि मार्केट में सोना 71 से ₹72000 प्रति 10 ग्राम तक मिल रहा है, जबकि चांदी की कीमत ₹72095 हो गई है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने के भाव में कोई इजाफा नहीं है। लेकिन ₹2000 से जुड़े नोटों को खपाने के चक्कर में लोग महंगे दामों पर भी सोना और चांदी खरीदने को तैयार हैं।
पेट्रोल पंप पर भी 2000 के नोट खपाने की कोशिश
वही पेट्रोल पंप पर भी बड़े पैमाने पर लोग 2000 के नोट से पेट्रोल-डीजल भराने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि जल्द से जल्द गुलाबी नोट उनके पास से हट जाए लेकिन इस बीच ऐसी जानकारी सामने आ रही है. कि फुटकर यानी खुल्ले पैसे ना होने की बात कहकर पेट्रोल-डीजल भरने से इंकार की भी खबरें सामने आ रहे है। पैट्रोल पंप वाले इस तरीके के बहाने बना रहें है की उनके पास खुल्ले पैसे नहीं है। जिसके कारण लोगों को वहां से अपने पुराने नोट के साथ ही वापस लौटना पड़ रहा है।
30 सितंबर तक बदल सकेंगे 2,000 के नोट
₹2000 के गुलाबी नोटों को चलन से बाहर करने के ऐलान के बाद सही मार्केट में गुलाबी नोट खपाने की होड़ है। लेकिन बैंकों से लेकर पेट्रोल पंप और सर्राफा मार्केट में काफी तेजी है। हालांकि आरबीआई ने 2000 के नोट बदलने के लिए किसी भी बैंक आरबीआई की किसी भी शाखा को अधिकृत कर रखा है। 30 सितंबर 2023 तक बिना किसी आईडी प्रूफ, बिना किसी फॉर्म के कोई भी व्यक्ति एक बार में ₹20000 तक के नोट खाते में जमा करा सकता है। यह फिर उन्हें बदल सकता है, लेकिन बावजूद इसके लोग तेजी के साथ नोटों को खपाने में जुटे हैं।