Seema Haider Video : सीमा हैदर और सचिन के बीच हुई मारपीट, जानिए इंटरनेट पर वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई ?

Seema Haider Video : सीमा हैदर और सचिन के बीच हुई मारपीट, जानिए इंटरनेट पर वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई ?

लखनऊ। पिछले दिनों पाकिस्तान से भारत आयी Seema Haider  की नई वीडियो इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सीमा जख़्मी दिख रही है।

Seema Haider के साथ मारपीट के बाद वीडियो वायरल

Seema Haider के वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा कि वीडियो सचिन और सीमा के बीच हुए मारपीट के बाद का है जिसमें वो बुरी तर से जख्मी है। उसके शरीर पर चोट के निशान है।सीमा अपने चेहरे और हाथों पर चोट के निशान दिखा रही है वायरल वीडियो को लेकर सीमा के वकील AP सिंह ने बयान जारी कर वीडियो की सच्चाई की जानकारी दी।

AP सिंह ने बताया वीडियो की सच्चाई

वायरल वीडियो को लेकर सीमा के वकील AP सिंह ने भी एक वीडियो जारी कर अपना बयान दिया जिसमें उन्होंने अलग कहानी बताई। वकील श्री सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी यूट्यूबर ने Seema Haider की फेक वीडियो बना कर वायरल कर दिया है दोनों सीमा हैदर और सचिन आराम से रह रहे हैं।

AI से बनी है Seema Haider की वायरल वीडियो

वहीं सीमा के साथ हुई मारपीट के बाद वायरल स वीडियो को लेकर पाकिस्तान मे AI के जरिये सीमा का वीडियो बना कर वायरल करने का आरोप सीमा के वकील ने लगाया है। वहीं वायरल वीडियो में एक यूजर ने भी कमेट कर कहा की इस वीडियो को AI द्वारा बनाया गया है। इसमें में कुछ भी सच्चाई नही हैं।

वीडियो की कोई अधिकारीक जानकारी नही।

यह वीडियो कब की है इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई हैं। अभी तक इस वीडियो को लेकर अधिकारीक तौर पर कुछ नही कहा गया है। News 1india  इस वायरल वीडियो कोई पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version