Fire-Boltt की एक और बजट वाली स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

Fire-Boltt  budget smartwatches launch

Fire-Boltt कंपनी  एक बार फिर भारतीय मार्केट में अफोर्डेबल कीमत के अंदर अपनी स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। वहीं ग्राहक को इस वॉच के अंदर कई कलर ऑप्शन दिखाई देने वाले है। आइए जानते है इस नई स्मार्टवॉच की कीमत और अन्य डीटेल्स

Fire-Boltt Eterno की कीमत

भारतीय मार्केट में कंपनी ने एक और किफायती दामों के साथ मार्केट में कदम रख कर पेश किया है। इच्छुक ग्राहक वॉच की खरीदी 1,999 रुपये में इसकी खरीदी कर सकते है। कंपनी की इस वॉच को ग्राहक आधिकारीक वेबसाइट और अमेजन इंडिया से आसानी से खरीदी कर सकते है।

Fire-Boltt Eterno  कलर ऑप्शन

इस वियरेबसल स्मार्टवॉच के अंदर ग्राहक को कई कलर ऑप्शन  के साथ इसकी खरीदी करने का मौका मिलेगा बता दें इच्छुक ग्राहक इसे ब्लू, ब्लैक, सिल्वर ग्रीन, ब्लैक सिल्वर और गोल्ड पिंक रंग में वॉच की खरीदी आसानी से कर सकते है। आइए जानते है वॉच के स्पेसिफिकेशन की जानकारी के बारें में

Fire-Boltt Eterno  स्पेसिफिकेशन्स

Exit mobile version