Bihar: दीपावली की रात बेगूसराय के इन इलाकों में पटाखों से लगी आग, दुकानें जलकर हुई राख

दीपावली की रात पटाखे से भड़की चिंगारी ने बेगूसराय के विभिन्न क्षेत्रों में जमकर कहर बरपाया तथा अगलगी में दस लाख से अधिक की क्षति हुई है। सबसे बड़ी घटना जिला मुख्यालय के पावर हाउस चौक के समीप की है। जहां रात 12 बजे के बाद आग लगने से छह दुकान जलकर राख हो गया। घटना के बाद दुकानदारों में कोहराम मच गया है।

चाय पान की दुकान और गुमटी में लगी भीषण आग

दरअसल, रात में 12 बजे तक दीपावली की पूजा आदि करने के बाद सभी दुकानदार घर चले गए, वहीं कुछ युवक पटाखे चला रहे थे। इसी दौरान मो. खलील एवं मो. रफीक के फल दुकान तथा गरीब महतो, कारी महतो, विजय महतो एवं मनोज महतो के चाय पान की दुकान और गुमटी में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो गया था।

दूसरी घटना मंझौल सहायक थाना की है

दूसरी घटना मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के एसएस-55 के किनारे की है। जहां गैरेज में आग लगने से पांच-छह बाइक जलकर राख हो गया। जबकि सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र में सिंघौल चौक पर एक पेट्रोल पंप के बगल में स्थित गैरेज में आग लगने से बड़ी क्षति पहुंची है। सिंघौल सहायक क्षेत्र के ही कैलाशपुर में वकील शर्मा की घर में आग लगने से फूस का घर सहित अन्य सामान जल गया है।

Exit mobile version