Firozabad Crime: फिरोजाबाद में खूनी खेल, दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां मारकर महिला की हत्या, हमलावर मौके से फरार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। वह अपने पति के साख फिजियोथेरेपी कराने जा रही थी। तभी गली के बाहर ही हमलावर ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के पीछे की वजह वअभी तक सामने नहीं आ सकी है। पुलिस पूरी घटना को लेकर के जांच पड़ताल कर रही है और सीसीटीवी खंगाल रही है। घटनास्थल की फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने भी जांच पड़ताल की है।

दरअसल यह पूरा मामला थाना उत्तर क्षेत्र के दाऊ दयाल कॉलेज के सामने वाली गली की है। जहां पर करीब डेढ़ साल से किराए के मकान में रह रही 55 वर्षीय सुधा पत्नी देशपाल, शनिवार सुबह फिजियोथेरेपी करा कर वापस लौट रही थी। बताया जा रहा है कि उसने पति को आगे चलने के लिए बोल दिया जबकि वह पीछे आ रही थी । तभी एक युवक ने महिला पर गोलियां चलाना शुरु कर दिया। आरोपी ने एक के बाद एक कर महिला को तीन गोली मारी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया जबकि सूचना पर एसपी सिटी सर्वे कुमार मिश्रा और थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

बता दें कि पुलिस ने इस घटना को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की तो वही रास्ते में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। इस मामले को लेकर एसपी सिटी ने बताया कि महिला की गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या करने की पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है। फिलहाल इस पूरे प्रकरण को लेकर के महिला के पति से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version