फिरोजाबाद: सर्विस रोड पर लाल निशान से दुकानदारों में मची खलबली, अतिक्रमण हटाने की तैयारी

फिरोजाबाद की सर्विस रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानों पर लगे लाल निशानों 🔴 ने हड़कंप मचा दिया है। यह कार्रवाई सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत हो रही है, जिससे लगभग एक दर्जन से अधिक दुकानदारों में खलबली मच गई है।

Firozabad

Firozabad service road: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद शहर में सर्विस रोड पर लगे लाल निशानों 🔴 ने दुकानदारों के दिल की धड़कनें बढ़ा दी हैं। सेंट्रल बैंक से लेकर वीनस ऑटो सेंटर तक लगभग एक दर्जन से अधिक दुकानों को चिह्नित किया गया है, जिनकी तोड़फोड़ की जानी है। यह कार्रवाई सर्विस रोड के सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण कार्य के प्रथम चरण का हिस्सा है। शुक्रवार को इस घटनाक्रम से दुकानदारों में खलबली मच गई और शहर में तरह-तरह की चर्चाएं होती देखी गईं। यह कार्य नगर निगम की देखरेख में आगरा की जय बिल्डर्स एवी डेवलपमेंट कंपनी द्वारा शुरू किया गया है।

कंपनी ने प्रथम चरण में उन दुकानों का चिन्हीकरण किया है जो अपनी हद से बाहर या अवैध रूप से नाले के ऊपर अथवा सड़क पर बनाई गई हैं। इस इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एण्ड अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट पर करीब 25 लाख रुपये खर्च होंगे, जिसकी धनराशि शासन द्वारा पहले ही नगर निगम को अवमुक्त की जा चुकी है।

सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण का कार्य शुरू

Firozabad में सर्विस रोड पर लंबे समय से प्रस्तावित एकीकृत विकास और उन्नयन (Integrated Development and Upgradation) कार्य की शुरुआत हो गई है। नगर निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित होने और शासन की स्वीकृति मिलने के बाद यह जिम्मेदारी आगरा की जय बिल्डर्स एवी डेवलपमेंट कंपनी को सौंपी गई है। शुक्रवार को कंपनी के ठेकेदार सूरज सिंह के नेतृत्व में टीम ने चिन्हीकरण का कार्य पूरा किया।

अवैध निर्माणों पर कार्रवाई

Firozabad नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि सौंदर्यीकरण के कार्य के दौरान बेवजह तोड़फोड़ नहीं की जाएगी। कार्रवाई सिर्फ उन्हीं दुकानों पर हो रही है जो अतिक्रमण कर नाले के ऊपर या सड़क पर अवैध रूप से बनाई गई हैं।

नगर निगम निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रेमपाल सिंह ने बताया, “शासन के निर्देश पर सर्विस रोड के इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एण्ड अपग्रेडेशन का कार्य शुरू हो गया है। पहले चरण में वे दुकानें चिन्हित की जा रही हैं जो सड़क पर अवैध रूप से आगे नाले पर या सड़क पर बनाई गई हैं।”

परियोजना में शामिल होंगे ये कार्य

अनुबंध के अनुसार, इस परियोजना में सर्विस रोड के दोनों ओर सड़क का चौड़ीकरण, अंडरग्राउंड विद्युत केबल डालना, ओवरब्रिज के नीचे सौंदर्यीकरण, अतिक्रमण हटाना, सड़कों का उच्चीकरण, और जल भराव की समस्या का निदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य संपन्न कराए जाएंगे। इस परियोजना का उद्देश्य सर्विस रोड को आधुनिक बनाना और यातायात को सुगम करना है।

दुकानदारों ने हालांकि कार्रवाई को लेकर चिंता व्यक्त की है, लेकिन निगम अधिकारियों का कहना है कि यह शहर के व्यापक विकास और सुधार के लिए आवश्यक है।

Maharashtra Government : औरंगाबाद बना छत्रपति संभाजीनगर! रेलवे ने जारी किया नया नोटिफिकेशन

Exit mobile version