Flipkart Big Diwali Sale: सेल मे मिलेगी स्मार्टफोन पर 45% और इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर 80% की छूट

फ्लिपकार्ट पर शुरु हो चुकी है बिग दिवाली सेल। 11 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक फ्लिकार्ट पर चलेगी दिवाली सेल जहाँ आधे से भी कम दाम पर खरीद सकते हैं स्मार्टफोन। सेल के दौरान, ई-टेलर SBI बैंक कार्ड का उपयोग करके की गई खरीदारी पर 10% की तत्काल छूट मिलेगी। कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए भी ऑफर होंगे।

एप्पल आई फ़ोन पर छूट

स्मार्टफोन पर 45% की मिलेगी छूट और EMI पर फोन की खरीद से लेकर फ्लिपकार्ट पे लॉटर के विकल्प चुन सकते हैं खरीदार। जैसा की कंपनी के सेल पेज पर दिखाया गया है एप्पल आई फ़ोन 13 (Apple iPhone13), एप्पल आई फ़ोन 13 मिनी (Apple iPhone13 mini) और एप्पल (Apple) के अन्य फ़ोन पर मिलेगी भारी छूट।

इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर छूट

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर मिलेगी 80% की छूट, उन सामाओं में स्मार्टवॉच, वायरलेस हैडफ़ोन, लैपटॉप जैसे अन्य इलेक्टॉनिक सामान शामिल हैंफ्लिपकार्ट ने गेमिंग लैपटॉप  पर भी ऑफर निकाले, उसकी कीमत की शुरुआत 50,990 रुपये शुरु होगी। प्रींटर और मॉनिटर 80% की छूट पर मिलेंगे।

Exit mobile version