Flood In UP: दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे CM योगी, बाढ़ से ग्रस्त पीड़ितों का जानेंगे हाल, बांटेंगे राहत सामग्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर आएंगे। इस दौरान सीएम योगी गोरखपुर-बस्ती मंडल के बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर यानी आज दोपहर 3:00 बजे के करीब वे गोरखपुर के दक्षिणी छोर पर गोला तहसील के बड़हलगंज में बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे।

गोरखपुर के बाद वाराणसी दौरा

यहां पर वे पीड़ितों में राहत सामग्री बांटेंगे और इस दौरान मीडिया ब्रीफिंग भी करेंगे। तो वहीं शुक्रवार यानी 14 अक्टूबर को वे गोरखपुर के सहजनवा, कैंपियरगंज और सदर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे। इस दौरान में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री भी वितरित करेंगे। इसके बाद भी वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। हालांकि ये एक संभावित कार्यक्रम है।

इन जनपदों में हवाई सर्वेक्षण कर लिया हालात का जायजा

आपको बता दें कि बीते दिनों भारी बारिश के चलते सूबे के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। जिसके के कारण सीएम योगी बुधवार को भी बाढ़ से पीड़ितों का जायजा लेने बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को राहत सामग्री बांटी। साथ ही उन्होंने इन जनपदों में हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि संकट की हर घड़ी में सरकार उनके साथ है।

दिया नुकसान की भरपाई का भरोसा

सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनपदों के प्रभारी मंत्रियों को दौरा करने की भी हिदायत दी है। साथ ही निर्देश दिए है कि कोई भी पीड़ित राहत साम्रगी व शासन की योजनाओं से वंचित नहीं होना चाहिए। वहीं वह खुद भी जनता के बीच हैं। सीएम योगी ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि बाढ़ से जो नुकसान हुआ है सरकार उसकी भरपाई करेगी। इसी क्रम में सीएम योगी ने आज बस्ती मंडल के बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर जिलों के साथ ही गोरखपुर मंडल के महराजगंज, कुशीनगर,  देवरिया और गोरखपुर के लोगों के बीच पहुंचेंगे। जहां लोगों से उनकी परेशानियों को लेकर बात करेंगे साथ उनके बीच राहत सामग्री का वितरण करेंगे।

ये भी पढ़े-Flood In UP: बहराइच, बलरामपुर, और श्रावस्ती में बड़ी बाढ़ त्रासदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे दौरा, इन जिलों के इतने गांव बाढ़ से घिरे

Exit mobile version