FOOD APP: स्विगी और जॉमेटो को टक्कर देने आया WAAYU एप, सुनील शेट्टी ने किया लॉन्च

अगर आप को बाहर से खाना ऑडर करना बेहद पसंद है, लेकिन कीमत के कारण जेब इजाजत नहीं दे रही है, तो अब आपकी इस समस्या का हल आपको मिलने वाला है।

अगर आप को बाहर से खाना ऑडर करना बेहद पसंद है, लेकिन कीमत के कारण जेब इजाजत नहीं दे रही है, तो अब आपकी इस समस्या का हल आपको मिलने वाला है। दरअसल बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने भारतीय बाजार में अपना एक फूड डिलीवरी एप को लॉन्च किया है। इस एप को WAAYU नाम से जान सकते है।

 

जानकारी के लिए बता दें की वायु एप डेस्टेक होरेका का एक पार्ट है, जिसे तकनीकी उद्यमियों अनिरुद्ध कोटगिरे और मंदार लांडे ने फाउंड किया है। इस एप का लुत्फ मुंबई स्थित इंडियन होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन (AHAR) और अन्य उद्योग निकायों को मिलने वाला है। अगर आप भी इस समय इस एप के साथ 1,000 से अधिक मुंबई रेस्तरां से जुड़े हुए हैं।

 

अन्य एप से होगा सस्ता

बता दें यूजर्स को इस एप पर किसी भी तरह की कमिशन नहीं देनी होगी इससे वायु की फूड डिलीवरी अन्य एप की तुलना में सस्ती पड़ रही है। कंपनी का उद्देशय ही ग्राहक को कम कीमत में खाना डिलीवर के साथ समय पर, स्वच्छ और बेहतर क्वालिटी देना है। चूंकी इस एप को हाल ही में लॉन्च किया गया है, तो इसपर खाने को कम कीमत में डिलीवर किया जा रहा है। अन्य एप के जैसे ही इस एप के भी दो वर्जन पेश है। एक डिलीवरी पार्टनर्स के लिए और दूसरा वर्जन ग्राहकों के लिए

Exit mobile version