मजदूरी के लिए किया मजबूर, नहीं माना तो दलित युवक को बेहरमी से पिटा, अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग

यूपी के रामपुर से बदमाशों की दादागिरी देखने को मिली है। जहां दबंगों ने एक गरीब मजदूर को बेहरमी से पीट दिया। दरअसल युवक को मजदूरी करने को मजबूर किया जा रहा था। जब युवक ने इसका विरोध किया और मजदूरी से मना किया तो उसको बेहरमी से पिट दिया। दबंगों ने युवक को इतना पिटा कि दलित मजदूर मिलक के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

परिजनों ने पुलिस को इसकी शिकायत है। लेकिन चार दिन हो गए है पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। यह मामला रामपुर के मिलक क्षेत्र का है।

कोतवाली क्षेत्र के भिठौली गांव

ये कोई पहला मामला नहीं है जब गरीबों को पहरों तले कुचला जाता है। इससे पहले मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के भिठौली गांव में एक मजदूर युवक की दबंगों द्वारा बेरहमी से पिटा गया था। इस मामले में भी बताया गया था कि मजदूर ने दबंगों के यहां मजदूरी करने से मना किया था। जिसके बाद बदमाशों ने युवक की पिटाई कर दी।

 पीड़ित मजदूर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।  जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

लखीमपुर खीरी जिले के भीरा गांव

वहीं लखीमपुर खीरी जिले के भीरा गांव में दबंगों ने एक गरीब मजदूर परिवार का घर ट्रैक्टर से टक्कर मारकर गिरा दिया। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित का आरोप है कि वह सभी से शिकायत कर चुका है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

पहले पुलिस ने दोनों पक्षों का धारा 151 में चालान कर दिया। जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस तीसरे दिन एक्सन में आई। वहीं तीन बार तहरीर बदलवाई गई। मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस वीडियो को समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला भी बोला।

ये भी पढ़े-सामूहिक नमाज पर उठी आपत्ति पर बोला मुश्लिम पक्ष, कहा 3 जून के बाद नमाज नहीं पढ़ी गई

Exit mobile version