Delhi में देह व्यापार के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश, विदेशी महिलाएं गिरफ्तार

New Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राजधानी में चल रहे देह व्यापार के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। अपराध शाखा ने इस रैकेट का पर्दाफाश करते हुए कुछ विदेशी लड़कियों को भी पकड़ा है जो देह व्यापार करने के लिए भारत आई थीं। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजधानी में चल रहे देह व्यापार को लेकर अपराध शाखा की टीम छानबीन कर रही थी। इस दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिली कि कुछ लोग देह व्यापार में विदेशी लड़कियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में आईटीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज भी किया गया है।

पुलिस का कहना है कि इस मामले में फिलहाल आरोपितों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version