Dehradun: BJP के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह एक बार फिर चर्चा में, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का लगा आरोप, मुकदमा दर्ज

अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले BJP के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें की देहरादून पुलिस ने खानपुर के पूर्व विधायक पर मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व विधायक पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस के काम में बाधा डाला हैं।

डालनवाला पुलिस थाने में पूर्व विधायक पर मुकदमा दर्ज कर

देहरादून विवादों में रहने वाले पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह एक बार फिर हैं चर्चा में बने हुए हैं। आपको बता दें कि समय-समय पर सुर्खियां बटोरने वाले पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर खतरे की घंटी लटकती दिख रही है। इस बार मामला डालनवाला थाना पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है। बता दें कि पूर्व विधायक पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है। और इन्हीं धाराओं को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है।

इस विषय पर मुख्यमंत्री से कि मुलाकात

अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व विधायक आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसे मुकदमे तो होते रहते हैं। उन्होंने इस विषय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर सारा विषय बता दिया है।और अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निर्णय ले रहे हैं। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का कहना है की उन्हें मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है।

Exit mobile version