Ghazipur: अफजाल अंसारी की गैरमौजूदगी में बड़े भाई ने किया मतदान, कहीं ऐसी बात

अफजाल अंसारी के भाई सिबगततुल्लाह अंसारी ने किया मतदान, भाई के लिए छलका दर्द गाजीपुर में नगर निकाय चुनाव के लिए 3 नगर पालिका परिषद और 5 नगर पंचायतों पर मतदान चल रहा है. इस दौरान अफजाल अंसारी के बड़े भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी अकेले वोट डालने पहुंचे। अफजाल के फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि कोर्ट में याचिका डाल दी गई है।

जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी का पैतृक शहर है। उनके घर के कुछ ही दूरी पर यह बूथ मौजूद है। इस बूथ पर अफजाल अंसारी के भाई और पूर्व विधायक सिबगततुल्लाह अंसारी ने अपना मतदान किया है। पहली बार अफजाल अंसारी अंसारी की गैर मौजूदगी में पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी अंसारी ने मतदान किया है । मतदान करने के बाद सिबगतुल्ला अंसारी ने कहा कहा कि अफजाल अंसारी के रहने का तो मलाल है। लेकिन जनता जान चुकी है और इसका बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा।

अफ़ज़ाल अंसारी जल्द ही जनता के बीच में होंगे

बता दें कि बीते 29 अप्रैल को अफजल व मुख्तार अंसारी को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने गेंगस्टर के मामले में 4 साल की सजा हुई थी। उसके बाद अफजाल अंसारी गाजीपुर के जिला जेल में बंद है। मीडिया से बातचीत में सिबगतुल्ला अंसारी ने कहा कि अफ़ज़ाल अंसारी के मामले में बिल्कुल हम लोगों ने कोर्ट में याचिका डाल दिए है और अफ़ज़ाल अंसारी जल्द ही जनता के बीच में होंगे ।

वहीं इसके अलावा जिला जेल में व्यवस्था को लेकर उन्होंने सवाल उठाया और कहा कि जिला जेल में उनको सुविधा नहीं दी जा रही है। यहां तक कि मछरदानी भी नहीं दी गई है और वहां पर उनको काफी मच्छर काट रहे हैं और पहले से भी बीमारी से ग्रसित हैं । जहा उनको रखा गया है उसे कह सकते है कि अफ़ज़ाल अंसारी को जिला प्रशासन तन्हाई में डाल दिया है।  जेल में अफ़ज़ाल अंसारी की सुविधा में सबसे ज्यादा मच्छरदानी की जरूरत है और मछरदानी नहीं दिया गया है इसके लिए भी कोर्ट में याचिका डाली गई है उनको मछरदानी की सुविधा प्रदान की जाए।

Exit mobile version