Punjab और Delhi पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 4 आतंकी गिरफ्तार, 40 जिंदा कारतूस सहित गोला- बारुद बरामद

यूपी ATS के बाद अब पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। दरअसल पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर पाक-ISI आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। जिसके चलते कनाडा स्थित अर्श डल्ला और ऑस्ट्रेलिया स्थित गुरजंट सिंह से जुड़े चार मॉड्यूल सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

पंजाब के DGP ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से 3 हथगोले, 1 आईईडी, दो 9 मिमी पिस्तौल और 40 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। 
 

इससे पहले भी अप्रैल में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग ने आतंकी अर्श डल्ला के दो करीबी साथियों को गिरफ्तार किया था। हर्ष कुमार और उसका साथी राघव दोनों कोट इस्से खां जिला मोगा के निवासी थे। उनसे पुलिस ने 44 कारतूस समेत विदेशी एमपी-5 गन बरामद की थी।  

जानकारी के मुताबिकअर्श डल्ला सक्रिय गैंगस्टर से आतंकवादी बना है अब कनाडा में रहता है। काफी समय से गैंगस्टर और आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। पंजाब पुलिस ने अर्श डल्ला के कई मॉड्यूल का पर्दाफाश करके उसके नजदीकी साथियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से आईईडी, हथगोले और अन्य हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है। 

वहीं दिल्ली ने दक्षिणी द्वारका पालम इलाके से चेकिंग के दौरान दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बांग्लादेश के मंत्रालयों के 10 नकली रबड़ टिकट और कई पासपोर्ट बरामद किए हैं। फिलहाल पकड़े गए बागंलादेशी नागरिकों से पूछताछ का सिलसिला जारी है। 


ये भी पढ़े-Kanpur: जैश ए मोहम्मद से जुड़ा आतंकी गिरफ्तार, ATS की पूछताछ में कबूली ये बात..

Exit mobile version