दौसा में लात मारकर तोड़ा दलित छात्र का हाथ, शिक्षक बोला-‘ये मेरे खिलाफ साजिश है’

राजस्‍थान में एक और दलित छात्र के साथ बेरहमी हुई है। जालौर के निजी स्‍कूल में शिक्षक की पिटाई से छात्र इंद्रसिंह मेघवाल की मौत के बाद दौसा के सरकारी स्‍कूल में दलित छात्र का हाथ तोड़ने का मामला सामने आया है। दौसा के शिक्षक ने कथित तौर पर बच्‍चे के हाथ पर लात मारी, जिससे उसके हाथ में फ्रेक्‍चर हो गया। 20 दिन पुराने इस मामले में अब शिक्षक पर एफआईआर दर्ज की गई है।

दौसा की सिकंदरा पुलिस के अनुसार विनोद महावर ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका 10 वर्षीय बेटा रोहित महावर राजकीय उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय कैलाई में कक्षा 5 का छात्र है। 6 अगस्त को रोहित ने शिक्षक रामेश्वर प्रसाद से पढ़ाने की बात कही तो शिक्षक ने उसे मारपीट की। उसके हाथ पर लात मारी, जिससे कोहनी में फ्रेक्चर हो गया।

रोहित ने घर आकर परिजनों को यह बात बताई। परिजनों ने उसे डॉक्‍टर को दिखाया और उसके हाथ पर प्‍लास्‍टर बांधा गया। दूसरे दिन परिजन स्‍कूल पहुंचे और आरोपी टीचर से इस संबंध में बात की तो वह परिजनों को ही धमकाने और शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा।

छात्र के पिता विनोद ने लगाया आरोप

छात्र के पिता विनोद महावर ने यह भी आरोप लगाया कि संस्‍था प्रधान रामवतार बैरवा आरोपी शिक्षक रामेश्‍वर प्रसाद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। बैरवा कुछ दिन के अवकाश पर चले गए हैं। छात्र रोहित के परिजनों ने दौसा जिला कलेक्टर कमर चौधरी को भी शिकायत दी, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए। अब इस मामले में सिकंदरा पुलिस थाने में टीचर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, इस मामले में आरोपी टीचर रामेश्वर प्रसाद कहा कहना है कि यह उनके खिलाफ साजिश है। आरोप बेबुनियाद हैं। वह कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों को नहीं पढ़ाता। बच्चा 5वीं का स्टूडेंट है। टीचर का कहना है कि बच्चे को हाथ तक नहीं लगाया। वह कक्षा 6 से 8 तक क्लास लेता हूं। जस वक्त की घटना बताई जा रही है उस वक्त एक क्लास में पीरियड ले रहा था।

मामले में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक की ओर से बनाई गई कमेटी के सदस्‍य मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिकराय मोहनलाल बैरवा का कहना है कि रोहित महावर नाम का बच्चा कक्षा 5 में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल कैलाई में पढ़ता है। उसके परिजनों ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत कर कहा है कि रोहित को टीचर रामेश्वर ने हाथ पकड़कर लात मारी। इससे बच्चे का हाथ फ्रेक्चर हो गया। इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल, क्लास के छात्रों और स्टाफ के बयान लिए हैं। कुछ बयान लिए जा रहे हैं। रिपोर्ट बनाकर सौंपेंगे।

Exit mobile version