गुजरात पहुंचे केजरीवाल ने Free की रेवड़ी को बताया भगवान का प्रसाद

Free Electricity: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को गुजरात पहुंचे. यहां सीएम केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की पहली गारंटी का ऐलान किया. सीएम केजरीवाल ने गुजरात में मुफ्त बिजली (Free Electricity) देने का वादा किया.

सूरत में CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, 1 जुलाई से हमने पंजाब में बिजली फ्री की है, लोग चाहते हैं कि गुजरात में भी बिजली फ्री हो जाए. जो हमने दिल्ली और पंजाब में किया है वही गुजरात में करेंगे। AAP की सरकार बनने के बाद 3 महीने के अंदर गुजरात में 300 यूनिट हर परिवार की बिजली फ्री होगी.

बिजली को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा-

फ्री की रेवड़ी हैं भगवान का प्रसाद- CM केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि कुछ लोग रेवड़ी की बात कर रहे हैं. जो फ्री की रेवड़ी जनता में बांटी जा रही है उसको भगवान का प्रसाद कहते हैं, फ्री बिजली देना, अच्छे स्कूल बनाना, फ्री में अच्छा इलाज करना ये भगवान का प्रसाद है. लेकिन जो अपने दोस्तों को फ्री की रेवड़ी दी जाए वो पाप है.

Read Also – Free Electricity: पंजाब के 51 लाख घरों का बिजली बिल होगा जीरो, हर घर 300 यूनिट फ्री बिजली, पढ़ें अपडेट

Exit mobile version