इंस्टाग्राम पर महिला डाक्टर से की दोस्ती, फिर झांसे में लेकर की इतनी बड़ी ठगी

एक महिला को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना भारी पड़ गया, बता दें की शातिर ने एक महिला चिकित्सक से पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और बातों- बातों में उससे 29.40 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने खुद को पोलैंड निवासी फ्रैंक विलियम्स बताया। फ्रैंक ने चिकित्सक से कहा कि वह एक शिप पर तैनात है और इंटरनेट की दिक्कत से किसी के खाते में रकम नहीं भेज पा रहा है।

महिला चिकित्सक मसूरी के अस्पताल में तैनात है। उन्होंने बताया कि 2018 में इंस्टाग्राम पर उनकी दोस्ती फ्रैंक विलियम्स नाम के व्यक्ति के साथ हुई, जिसने खुद को जर्मनी से बताया और पोलैंड में जहाज पर सेलर बताया। दोनों के बीच बातचीत शुरू होने के कुछ दिन बाद फ्रैंक ने इंटरनेट की दिक्कत बताकर अपने खाते की डिटेल दे दी। जिससे किसी को 70 हजार डॉलर का भुगतान करने की बात कही। उन्होंने उसके खाते से दिए गए खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए।

उनका कहना है कि कुछ दिन बाद उसने इंटरनेशनल भुगतान करने से आईपी एड्रेस ट्रेस होने से पेनल्टी लगने की बात कही ऐसे में उसने 85 हजार रुपये उनसे ले लिए। इसके बाद वह लगातार विश्वास में लेकर इस परेशानी से बचाने के नाम पर ठगी करता रहा। शातिर ने उनसे 29.40 लाख रुपये ठग लिए। परेशान होकर महिला चिकित्सक ने साइबर सेल में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। साइबर सेल प्रभारी सौरभ विक्रम सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शातिर को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version