Ganesh Chaturthi 2022: देशभर में Ganesh Chaturthi की धूम, इस समय करें स्थापना और पूजा, देखें लालबागचा राजा की पहली झलक

Ganesh Chaturthi 2022: आज 31 अगस्त से गणेशोत्सव का पर्व प्रारंभ होने जा रहा है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को पूरे देश में भगवान गणेश का जन्मोत्सव (Ganesh Chaturthi 2022) पूरे धूमधाम से मनाई जाती है. आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं मुंबई के लालबागचा राजा पंडाल में गणेश चतुर्थी के समारोह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है.

इस दिन मंदिरों और घरों में भगवान गणेश (Lord Ganesha) की मूर्तियों की स्थापना की जाती है और पूरे 10 दिनों तक बप्पा की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसा कहा जाता है कि इन दिनों सच्चे मन से गणपति बप्पा की पूजा करने से सारे दुख दूर हो जाते हैं. गणेश चतुर्थी के दिन, भगवान गणेश को ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है.

इस वर्ष यह शुभ तिथि 31 अगस्त 2022, बुधवार को पड़ रही है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) का पर्व पूरे 10 दिनों तक चलता है. जिसके बाद, अनंत चतुर्दशी के 10वें दिन गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाता है. अनंत चतुर्दशी के दिन, भक्त बड़ी धूमधाम से सड़क पर जुलूस निकालते हैं और भगवान गणेश की मूर्ति को झील, नदी आदि में विसर्जित करते हैं.

गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त

गणेश चतुर्थी की तिथि 30 अगस्त मंगलवार दोपहर 03:34 बजे से शुरू होगी. चतुर्थी तिथि 31 अगस्त बुधवार को दोपहर 03:23 बजे समाप्त होगी. गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त 31 अगस्त को सुबह 11:05 बजे से शुरू होकर 1 सितंबर को दोपहर 01.38 बजे तक चलेगा.

गणेश मूर्ति स्थापना व पूजा विधि

गणेश चतुर्थी के दिन बन रहे हैं ये शुभ योग

ये भी पढ़ें – Ganesh Chaturthi 2022: आज से गणेशोत्सव शुरू, ऐसे करें बप्पा की स्थापना, बन रहे हैं ये खास योग, जानें शुभ मुहूर्त

Exit mobile version