Georgia Andriani: मलाइका और जॉर्जिया एंड्रियानी के रिश्ते पर खुद जॉर्जिया ने किया खुलासा

आज मलाइका अरोरा ,अर्जुन कपूर के है तो वही अरबाज खान, जॉर्जिया एंड्रियानी को पिछले 4 सालों से डेट कर रहे हैं। दोनों ही कपल्स अक्सर सोशल मीडिया सेंसेशन बने रहते हैं। वैसे तो अरबाज की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया खुद के और अरबाज़ के रिश्ते को लेकर अक्सर चुप रहती हैं।

जॉर्जिया को मलाइका बेहद पसंद

लेकिन जब एक इंटरव्यू के दौरान जॉर्जिया से मलाइका के संग उनके रिश्ते के बारे में पूछा तो उन्होंने जबाव दिया कि, ‘मुझे मलाइका बेहद पसंद हैं और मैं उनके इस सफर की काफी सराहना करती हूं, मलाइका ने भी अपने करियर की शुरुआत लगभग जीरो से ही की थी। पहले वो मॉडल थीं, फिर धीरे-धीरे वो आगे बढ़ी, जहां वो आज हैं। इन सब के लिए मैं उन्हें सलाम करती हूं। और मैं उनकी मैं प्रशंसा करती हूं’।

अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी में 22 साल का फर्क है

बता दे आपको अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी में 22 साल का फर्क है। इस पर अरबाज ने कहा, वैसे तो ‘हमारी उम्र के बीच में बहुत ज्यादा फासला है, लेकिन इस बात का हम दोनों को कभी एहसास नहीं हुआ।

Exit mobile version