Ghaziabad News : कविनगर रामलीला मैदान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हुआ यूं कि देर रात अपने कामकाज से थकेहारे मज़दूर स्टॉल के बाहर सो रहे थे, कि तभी अचानक एक कार रामलीला मैदान के अंदर घुस गई। कार चालक ने पास में सो रहे लोगों को बेरहमी से कुचलते हुए अपनी कार की रफ़्तार और तेज़ कर दी। और यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
फुटेज में साफ दिख रहा है हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग कार का पीछा करने की कोशिश करते हैं लेकिन कार सवार चालक अपनी कार को तेज़ रफ्तार में दौड़ाकर मौके से गेट तोड़ते हुए वहां से फरार हो जाता है। यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 3:31 बजे की है ज ब शराब के नशे में धुत कार सवार मैदान में दाखिल हुए थे। इस घटना में कार की चपेट में आए मदनगोपाल उर्फ पिंटू, विवेक और हीरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे कार दुकानदारों के ऊपर से गुजरी और कैसे चालक बिना रुके गाड़ी लेकर भाग गया।
यह भी पढ़ें : बिना किसी सिग्नल के अब सफर बनेगा यादगार, दिल्ली से गुरुग्राम…
इसके बाद शोर मचने पर समिति के लोगों ने गेट बंद कर आरोपी को रोकने की कोशिश की लेकिन वह गेट को टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मेरठ निवासी आरोपी युवक ईशान को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से इस घटना के फरार हुए मुख्य आरोपी को ढूंढ निकाला है। और इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा और विधिक कार्रवाई की जाएगी।