डासना देवी मंदिर पर पथराव के बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बड़ा बयान

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने डासना देवी मंदिर पर हुए पथराव और नारेबाजी की घटना पर कड़ा बयान दिया है। मंदिर पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों का एनकाउंटर होना चाहिए जो धार्मिक स्थलों पर हिंसा भड़काने का प्रयास कर रहे हैं।

Dasna Devi Mandir

Dasna Devi Mandir: लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने डासना देवी मंदिर पर हुए पथराव और नारेबाजी की घटना पर कड़ा बयान दिया है। मंदिर पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों का एनकाउंटर होना चाहिए जो धार्मिक स्थलों पर हिंसा भड़काने का प्रयास कर रहे हैं।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस घटना को कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बताया और कहा, “डासना देवी मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है, और यहां पथराव या नारेबाजी करना बिल्कुल अस्वीकार्य है। ऐसे असामाजिक तत्वों को सख्त सजा मिलनी चाहिए और अगर जरूरत पड़े तो उनका एनकाउंटर किया जाना चाहिए ताकि समाज में शांति और सुरक्षा बनी रहे।”

यह भी पढ़ें : फरीदाबाद में पिटबुल ने चबा डाला 22 साल के युवक का कान, 11 घंटे चली सर्जरी में जोड़ा गया

उन्होंने प्रशासन से भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की, ताकि भविष्य में कोई भी धार्मिक स्थल पर इस तरह की घटनाएं न हो। विधायक ने कहा कि जो लोग मंदिर के बाहर पथराव और उग्र नारेबाजी कर रहे थे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें बख्शा न जाए। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

Exit mobile version