Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना वायरस (कोविड-19) ने एक बार फिर दस्तक दी है। शुक्रवार को जिले में चार नए कोविड-19 पॉजिटिव (Covid-19) मामले सामने आए हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। इनमें से एक मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि तीन मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
चार नए मामले, एक अस्पताल में भर्ती
जिला सर्विलांस अधिकारी के अनुसार पहला मामला बृजविहार की 18 वर्षीय युवती का है, जो 18 मई से खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित थी। यशोदा अस्पताल कौशांबी में जांच के बाद उसकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। युवती को अस्पताल में भर्ती किया गया है और वह चिकित्सकीय देखरेख में है। दूसरा मामला वसुंधरा के एक बुजुर्ग दंपति (71 वर्षीय पुरुष और 64 वर्षीय महिला) का है जो 13 मई को बेंगलुरु से लौटे थे।
16 मई से उन्हें खांसी और बुखार की शिकायत थी। जांच में दोनों पॉजिटिव (Covid-19) पाए गए और वर्तमान में होम आइसोलेशन में हैं। चौथा मामला वैशाली की 37 वर्षीय महिला का है, जो पिछले 4-5 दिनों से खांसी और जुकाम से पीड़ित थी। उनकी कोविड जांच पॉजिटिव आई और वह भी होम आइसोलेशन में सामान्य स्थिति में हैं।
यह भी पढ़े: भ्रष्ट अधिकारी पर कार्रवाई की लटकी तलवार, जीएसटी का चोर निकला चहेता ठेकेदार
कोविड-19 से बचाव के उपाय
जिले में वर्तमान में चार सक्रिय कोविड-19 मामले हैं। जिला प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने, भीड़भाड़ से बचने और मास्क व अन्य सुरक्षा उपायों का पालन करने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि नागरिक मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और बार-बार हाथ धोएं। खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं।