पुलिस और प्रशासन की तत्परता
गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली कि Loni के कंचन पार्क मोहल्ले में तीन मंजिला मकान में आग लग गई है। मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम पहुंची। आग बीच की मंजिल पर लगी थी, जहां शहनवाज का परिवार रहता था। राहत कार्य के दौरान अंदर से चार लोगों के शव मिले, जबकि दो लोग झुलसे हुए पाए गए। मृतकों में महिला गुलबहार (32) और उनके तीन बच्चे जान मोहम्मद (9), शान (8) और जीशान (7) शामिल हैं।
मकान का ढांचा
आग जिस मकान में लगी, उसमें ग्राउंड फ्लोर पर माता-पिता रहते थे। पहली मंजिल पर शहनवाज का परिवार और दूसरी मंजिल पर उनका भाई रहता था। हादसे के वक्त माता-पिता और ऊपर के फ्लोर पर रहने वाले लोग सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। लेकिन शहनवाज का परिवार आग की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले शहनवाज के फ्लोर पर लगी और तेजी से फैल गई।
घायलों में एक महिला और छह साल की बच्ची शामिल हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान करने की मांग की है।
प्रारंभिक जांच
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। Loni पुलिस और प्रशासन ने घटना के बाद लोगों से अपने घरों में बिजली के उपकरणों और वायरिंग की नियमित जांच कराने की अपील की है। वहीं, घटना ने फायर सेफ्टी उपायों की गंभीरता को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।