Ghaziabad Corporation Negligence: गाजियाबाद की विधायक कॉलोनी इन दिनों बदहाली का शिकार है। लगभग दो महीने पहले शुरू हुआ नाली निर्माण कार्य लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। नगर निगम और संबंधित ठेकेदार की लापरवाही की वजह से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
निर्माण के दौरान की गई लापरवाही ने कॉलोनीवासियों की जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है। घरों में कई फीट तक सीवर का गंदा पानी भर चुका है, जिससे न सिर्फ स्वास्थ्य को खतरा है, बल्कि भारी आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। कई घरों में लोगों की गाड़ियां पानी में डूब गईं, फर्नीचर और दीवारों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है।
गाजियाबाद
इंदिरापुरम की विधायक कॉलोनी की हकीकत!
2 महीने से चल रहा नाली निर्माण बना लोगों की मुसीबत
लापरवाही से खोदी गई नालियों में भरा सीवर का पानी
घरों के बेसमेंट में भरा सीवर का पानी, कई गाड़ियां डूबी
अधूरा काम, घटिया गुणवत्ता और ZERO प्लानिंग
घरों में घुसा सीवर का… pic.twitter.com/7F3r9Lze63
— News1India (@News1IndiaTweet) August 1, 2025
नाली खुदाई के लिए जो जेसीबी मशीनें लगाई गई थीं, उन्होंने बगैर किसी योजना और तकनीकी निरीक्षण के गड्ढे खोद दिए। दो महीने बीत जाने के बाद भी काम अधूरा पड़ा है और कॉलोनी की सड़कें कीचड़ व जलजमाव में तब्दील हो गई हैं।
थाने की जमीन पर बना दी कॉलोनी, बिल्डरों ने प्लॉट बेचकर किया करोड़ों का घोटाला, पुलिस ने दर्ज किया केस
स्थानीय निवासियों का कहना है कि Ghaziabad नगर निगम ने न तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था की और न ही कोई चेतावनी दी। अब हालत यह है कि कई घरों की नींव तक सीवर का पानी पहुंच गया है, जिससे बिल्डिंग की संरचना को भी खतरा पैदा हो गया है।
Ghaziabad प्रशासन और नगर निगम की यह लापरवाही आने वाले समय में किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। अब लोग मांग कर रहे हैं कि पूरे प्रोजेक्ट की जांच हो, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और कॉलोनी में राहत कार्य तुरंत शुरू किया जाए।