Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में डीजीपी की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि नए नियम से यह साफ हो रहा है कि लखनऊ और दिल्ली के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। क्या यह दिल्ली के नियंत्रण को लखनऊ में लाने की कोशिश तो नहीं है? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि सरकार (Ghaziabad News) के इस फैसले से कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में निराशा है।
बीजेपी से डरते है पत्रकार, क्योंकि वो डराती है,जो नहीं डरते वो जेल में है। pic.twitter.com/UvSGzkf0cp
— News1India (@News1IndiaTweet) November 5, 2024
कानून की धज्जियां उड़ाने की तैयारी
डीजीपी को दो साल के कार्यकाल देने के फैसले पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह सरकार अपने खास अधिकारियों को शीर्ष पद पर बैठाने की तैयारी कर रही है, जिससे कानून का उल्लंघन किया जा सके और न्याय की धज्जियां उड़ाई जा सकें। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो लोग खुद नहीं जानते कि वे दो साल तक पद पर रहेंगे या नहीं, वही अब दो साल के कार्यकाल का नियम बना रहे हैं।
यह भी पढ़े: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की बैठक में मचा घमासान, लिस्ट में नहीं था अतुल प्रधान का नाम
अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाए आरोप
उपचुनाव की तारीख बदलने को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्हें चुनाव हारने का अंदाजा हो गया था, इसलिए उन्होंने तारीख में बदलाव करवाया। अखिलेश ने कहा कि दीवाली, भैया दूज और छठ पूजा के दौरान घर आए लोग वोटिंग करने वाले थे जो सरकार की नींद उड़ा सकते थे। इसलिए भाजपा ने उपचुनाव की तारीख बदलवाई।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के लोग किसी साजिश में लगे हुए होंगे और चुनावी तैयारी कर रहे होंगे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार पुलिस को आगामी तैयारी में लगा रही होगी और बूथों की पहचान की जा रही होगी ताकि लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा सके। अगर तारीख बदलनी ही थी, तो इसे पहले भी किया जा सकता था। इसके अलावा अखिलेश यादव ने कई अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरा।