फर्जी फोटो से लेकर लग्जरी जिंदगी तक, ‘नटवरलाल’ की चालबाजियों का हुआ भंडाफोड़!

गाजियाबाद के कविनगर इलाके में यूपी एसटीएफ ने एक फर्जी दूतावास का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान एक आलीशान कोठी से हर्षवर्धन जैन नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया, जो खुद को विभिन्न देशों का राजदूत बताता था। उसके पास से 44 लाख 70 हजार रुपये की विदेशी मुद्रा, डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी लग्जरी गाड़ियां और कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं।

Ghaziabad News

Ghaziabad News : गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र में यूपी एसटीएफ ने एक बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है। नोएडा यूनिट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कविनगर स्थित एक आलीशान कोठी में छापा मारा, जहां से हर्षवर्धन जैन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। वह खुद को वेस्ट आर्कटिक, सेबोर्गा, पोल्विया और लोडोनिया जैसे अज्ञात देशों का राजदूत या काउंसिल बताकर लोगों को धोखा दे रहा था।

छापे के दौरान एसटीएफ ने 44 लाख 70 हजार रुपये नकद, कई देशों की विदेशी मुद्राएं, 20 डिप्लोमैटिक गाड़ियों की नंबर प्लेट, और चार डिप्लोमेटिक प्लेट लगी लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। इतना ही नहीं, मौके से कई फर्जी दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

सोसायटी में हड़कंप

जैसे ही छापे की खबर फैली, इलाके में सनसनी फैल गई। हर्षवर्धन जैन ने इलाके में खुद को एक प्रभावशाली और प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत कर रखा था। उसके शानो-शौकत और ऊंचे रुतबे की सच्चाई जब सामने आई, तो पड़ोसी भी हैरान रह गए। अब लोग उसके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

फर्जी फोटो से रचा था झूठा रुतबा

जांच में यह भी सामने आया कि हर्षवर्धन जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और कई विदेशी नेताओं के साथ अपनी फर्जी फोटो बनवा रखी थी। इन्हीं तस्वीरों के दम पर वह लोगों पर प्रभाव जमाता और उनका विश्वास जीतकर उन्हें ठगता था।

यह भी पढ़ें : नोटों से सजी भोलेनाथ की मूर्ति! ऐसी शिवभक्ति कभी नहीं देखी होगी…

एसटीएफ की शुरुआती पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम वसूलता था। धीरे-धीरे उसके कई फर्जीवाड़े उजागर हो रहे हैं और पूछताछ में कई और राज खुलने की संभावना है। यह मामला अब पूरे गाजियाबाद में चर्चा का केंद्र बन चुका है और पुलिस इस हाई-प्रोफाइल ठग की असली सच्चाई खंगालने में जुट गई है।

Exit mobile version