Ghaziabad में दिल दहला देने वाली वारदात, क्यों हुई मकान मालकिन की बेरहमी से हत्या, किरायेदार पति-पत्नी गिरफ्तार, जानिए कैसे खुला राज

गाजियाबाद में किरायेदार पति-पत्नी ने किराया मांगने पर मकान मालकिन की हत्या कर शव सूटकेस में छिपा दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इलाके में दहशत फैली हुई है।

Ghaziabad suitcase murder case

Ghaziabad Suitcase Murder Case: दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले से एक बेहद सनसनीखेज और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां किराये के मकान में रहने वाले पति-पत्नी ने अपनी ही मकान मालकिन की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दंपती पिछले 5 से 6 महीने से किराया नहीं दे रहा था।

यह वारदात गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित औरा चिमेरा सोसाइटी में हुई। जानकारी के मुताबिक, मकान मालकिन किराया लेने के लिए फ्लैट पर पहुंची थीं। इसी दौरान किरायेदार पति-पत्नी से कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने मकान मालकिन पर हमला कर दिया।

कुकर से हमला, फिर गला घोंटा

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहले मकान मालकिन के सिर पर कुकर से जोरदार वार किया। जब वह गंभीर रूप से घायल हो गईं, तो दुपट्टे से उनका गला घोंट दिया। इसके बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची। आरोपियों ने शव के टुकड़े किए और उन्हें एक सूटकेस में भर दिया। सूटकेस को बेड के नीचे छिपा दिया गया, ताकि किसी को शक न हो।

शक हुआ तो खुली पोल

काफी देर तक जब फ्लैट से अजीब हरकतें दिखीं, तो सोसाइटी के लोगों को शक हुआ। कुछ लोगों ने फ्लैट तक पहुंचकर दरवाजा खटखटाया। खुद को फंसा देख आरोपी पति-पत्नी वहां से भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि, सोसाइटी के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस ने फ्लैट से सूटकेस बरामद किया, जिसमें मकान मालकिन का शव रखा हुआ था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

किराया बना हत्या की वजह

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी दंपती पिछले कई महीनों से किराया नहीं दे रहे थे। मकान मालकिन लगातार किराया मांग रही थीं। इसी बात से नाराज होकर दोनों ने मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद इलाके में डर और गुस्से का माहौल है।

पिलखुआ की घटना से जुड़ रही कड़ियां

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हापुड़ के पिलखुआ इलाके में भी सूटकेस में महिला की लाश मिली थी। उस मामले में भी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया था कि आरोपी ने मेड की हत्या कर शव सूटकेस में छिपाया था। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

फिलहाल गाजियाबाद पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version