Namo Bharat: Train Viral Video वाली लड़की ने किया सुसाइड, अफवाह या सच जानिए क्या है हकीकत

नमो भारत ट्रेन के वायरल वीडियो के बाद लड़की की आत्महत्या की खबर फैली, लेकिन जांच में यह अफवाह निकली। पुलिस ने सुसाइड की पुष्टि नहीं की। युवक-युवती मोदीनगर के हैं।

Namo Bharat train viral video truth

Namo Bharat Train Viral Video:कुछ दिन पहले नमो भारत ट्रेन में युवक और युवती की आपत्तिजनक हरकतों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी देखने को मिली। इसी बीच अब सोशल मीडिया और इलाके में यह अफवाह फैलने लगी कि वीडियो में दिख रही लड़की ने शर्म के कारण आत्महत्या करने की कोशिश की है। जब इस पूरे मामले की पड़ताल की गई, तो यह बात पूरी तरह गलत और भ्रामक निकली।
जांच में सामने आया है कि न तो लड़की ने आत्महत्या की कोशिश की है और न ही ऐसी कोई घटना हुई है। पुलिस अधिकारियों से बात करने पर भी साफ हो गया कि सुसाइड अटेम्प्ट की खबर पूरी तरह अफवाह है।

मोदीनगर के रहने वाले हैं दोनों

जानकारी के अनुसार, वीडियो में नजर आ रहे युवक और युवती दोनों गाजियाबाद जिले के मोदीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों का घर भी एक-दूसरे के आसपास ही बताया जा रहा है। वे रोजाना नमो भारत ट्रेन से गाजियाबाद की ओर स्थित दो नामी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने के लिए आते-जाते थे। इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गई।

बुधवार सुबह से ही इलाके में यह चर्चा तेज हो गई थी कि लड़की ने आत्महत्या की कोशिश की है। जब इस बात की तह तक जाकर जानकारी जुटाई गई, तो ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया। पुलिस ने भी इस तरह की किसी घटना से इनकार किया है।

शर्म और डर के कारण घर से बाहर नहीं निकल पा रहा परिवार

स्थानीय लोगों का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद लड़की और उसका परिवार काफी सदमे में है। शर्म और सामाजिक दबाव के चलते वे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इसी वजह से लोगों ने अंदाजे से यह मान लिया कि लड़की ने आत्महत्या की कोशिश की होगी, जबकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।

शादी को लेकर चर्चाएं तेज

मोदीनगर में एक और चर्चा जोर पकड़ रही है कि युवक और युवती एक ही जाति और समाज से हैं। इसी कारण दोनों परिवारों के बीच शादी को लेकर बातचीत शुरू होने की बातें कही जा रही हैं। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इलाके में यह चर्चा आम है। लोगों का मानना है कि अगर दोनों की शादी हो जाती है, तो दोनों परिवारों की सामाजिक प्रतिष्ठा कुछ हद तक बनी रह सकती है।

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई थी पूरी घटना

यह मामला 24 नवंबर का है, जब नमो भारत ट्रेन में आपत्तिजनक हरकत करने को लेकर बीडीआरटीएस के सुरक्षा प्रमुख ने मुरादनगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि युवक और युवती दोहे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए और प्रीमियम कोच में बैठ गए। वहां उन्होंने सार्वजनिक जगह पर अशोभनीय व्यवहार किया, जिसे ट्रेन ऑपरेटर ने सीसीटीवी मॉनिटर पर देखा।
ट्रेन में सुरक्षा के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। ऑपरेटर ने वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसी वीडियो के आधार पर युवक और युवती के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज किया गया। वहीं वीडियो वायरल करने के आरोप में ट्रेन ऑपरेटर को नौकरी से हटा दिया गया है और उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस भी दर्ज हुआ है।

स्कूल ड्रेस में थे दोनों

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों छात्र स्कूल ड्रेस में थे। उनके यूनिफॉर्म पर कॉलेज का लोगो लगा था और गले में आई-कार्ड भी लटका हुआ था। इसी के आधार पर पुलिस ने दोनों की पहचान की। बताया जा रहा है कि दोनों अपनी गलती को लेकर शर्मिंदा हैं।

Exit mobile version