Ghazipur Murder Case : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हुए ट्रिपल मर्डर का एक मामला सामने आया है। इस घटना में धारदार हथियार से एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या हो गई है। मृतकों में पति, पत्नी और उनका 20 वर्षीय बेटा शामिल हैं। ये घटना रात के रात के समय की है जिसकी जब पुलिसको सूचना मिली तो पूरी टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि हत्या किसने और किस वजह से की गई है। जांच और पड़ताल जारी है ताकि इस मामले के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
UP News: कौन है ‘मोहनी’ जिसने नारद की तपस्या को किया भंग, लगी भनक तो SDM-CO ने जुबान से की फायरिंग
लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। देशभर में नवरात्रि पर्व की धूम है। भक्त मातारानी के दर पर जाकर हाजिरी लगा रहे हैं...










