गेमर्स के लिए तोहफा जल्द मार्केट में लॉन्च होगा ASUS ROG PHONE 7, जानें कीमत

ASUS ROG PHONE 7 LAUNCHING IN INDIA

गेमर्स के लिए तोहफे के रूप में  ASUS कंपनी ने अपने नये स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस स्मार्टफोन को आप सभी ASUS ROG PHONE 7 के नाम से जान सकते है। इस से पहले वाले हैंडसेट ASUS ROG PHONE 6 के अपग्रेडेड रूप में मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है। आइए जानते है  इस स्मार्टफोन की कीमत और अन्य जानकारी के बारें में

ASUS ROG PHONE 7 की कितनी होगी  कीमत

गेमर्स के लिए ये स्मार्टफोन किसी तोहफे से कम नहीं कंपनी ने इसे अपने पुराने हैंडसेट ASUS ROG PHONE 6  के अपग्रेडेड रूप में भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। वहीं बात करें इसकी कीमत  की तो इसकी आधाकारीक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी द्वारा स्मार्टफोन को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरीए लॉन्च किया जाने वाला है। आप सब भी ऑफीशियल वेबसाइट से लाइव स्ट्रीमिंग को देख सकते है। बात करें इसके मार्केट में लॉन्च की तो इच्छुक ग्राहक को 13 अप्रेल तक स्मार्टफोन की खरीदी के लिए रूकना होगा

ASUS ROG PHONE 7 स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version