Gold Price Update : घरेलू वायदा बाजार में बुधवार के कारोबार के दौरान सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 दिसंबर एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट सोमवार, 29 अक्टूबर को 1,19,647 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला था। पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,19,646 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
29 अक्टूबर की सुबह 10:35 बजे तक, एमसीएक्स पर 5 दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 1,19,416 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से करीब 230 रुपए की गिरावट दर्शाता है। शुरुआती कारोबार में गोल्ड फ्यूचर 1,20,104 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपरी स्तर तक पहुंचा था।
वहीं, चांदी की कीमतों में बुधवार को हल्की तेजी देखने को मिल रही है। 29 अक्टूबर को 5 दिसंबर एक्सपायरी वाला सिल्वर फ्यूचर 1,44,761 रुपए प्रति किलो के भाव पर खुला और खबर लिखे जाने तक 1,44,729 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा था — यानी पिछले बंद की तुलना में लगभग 387 रुपए की बढ़त।
आपके शहर में सोने के ताज़ा भाव
दिल्ली:
24 कैरेट – ₹1,21,730 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट – ₹1,11,600 प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट – ₹91,340 प्रति 10 ग्राम
मुंबई:
24 कैरेट – ₹1,21,580
22 कैरेट – ₹1,11,450
18 कैरेट – ₹91,190
चेन्नई:
24 कैरेट – ₹1,22,290
22 कैरेट – ₹1,12,100
18 कैरेट – ₹93,500
यह भी पढ़ें : बाप ने बचने के लिए बेटी को बनाया मोहरा, रचि एसिड अटैक की साजिश…
कोलकाता:
24 कैरेट – ₹1,24,480
22 कैरेट – ₹1,14,100
18 कैरेट – ₹93,360
अहमदाबाद:
24 कैरेट – ₹1,21,630
22 कैरेट – ₹1,11,500
18 कैरेट – ₹91,240
लखनऊ:
24 कैरेट – ₹1,21,730
22 कैरेट – ₹1,11,600
18 कैरेट – ₹91,340
अब जबकि देश में शादी का सीजन शुरू होने जा रहा है, ऐसे में सोना और चांदी की मांग में तेजी आने की पूरी संभावना है। पारंपरिक तौर पर शादी-ब्याह जैसे अवसरों पर इन धातुओं की खरीद बढ़ जाती है, जिससे बाजार में इनकी कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है।