गोंडा के प्रसिद्ध नूरामल मंदिर के पीछे रखे सामान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि लपटे दूर-दूर तक दिखाई दी। इस दौरान सब कुछ जलकर खाक हो गया। बता दें कि नूरामल मंदिर के पीछे रखे सामान में अज्ञात कारणों से देर रात आग लग गई, जिसके चलते दमकल मौके पर नहीं पहुंच पाई।
https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1652530007829274625?s=20
स्थानीय लोगों द्वारा ही आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मंदिर में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के नूरामल मंदिर का है।







