बिहार के सासाराम स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल, हादसे के कारण प्रभावित होने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी

बिहार के सासाराम स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी के मुताबिक दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल अंतर्गत कुम्भउ स्टेशन के पास यह हादसा हुआ है। जिसमें मालगाड़ी के 22 डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण दिल्ली-हावड़ा रेल रूट बाधित हो गया है। तकरीबन दर्जन भर गाड़ियां जहां-तहां खड़ी हो गई हैं। इसके चलते अप एंड डाउन दोनों रूट प्रभावित हो गए है।

हादसे के बाद अधिकारियों को मौके पर सूचना दी गई। जिसके बाद डीडीयू रेल मंडल से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। बताते चलें कि दिल्ली-हवड़ा रूट सबसे ज्यादा व्यस्ततम रूट है। अधिकारी जल्द से जल्द ट्रैक को खाली करवाकर ट्रेनों का संचालन सुचारू करवाने के प्रयास में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद से कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला जा रहा है।

इस हादसे से प्रभावित होने वाली ट्रेनों की लिष्ट :

अप की ओर जाने वाली ट्रेनों की लिष्ट

12311 नेताजी कालका एक्सप्रेस सासाराम में खड़ी

13009 दून एक्सप्रेस सासाराम में खड़ी

12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस अनुग्रह नारायण रोड में खड़ी

12321 मुंबई मेल गया स्टेशन पर खड़ी

12307 जोधपुर एक्सप्रेस मानपुर जंक्शन में खड़ी

डाउन की ओर जाने वाली ट्रेनों की लिष्ट :

12260 सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस मुगलसराय जंक्शन पर खड़ी

12444 आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस जीवनाथपुर में खड़ी

03360 वाराणसी बरकाकाना पैसेंजर काशी में खड़ी

12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस करछना स्टेशन पर खड़ी

12350 हमसफर एक्सप्रेस प्रयागराज में खड़ी

Exit mobile version