Google io: कंपनी का सबसे बड़ा इवेंट आज, मार्केट में लॉन्च हो सकता है पहला पिक्सल फोल्डेबल स्मार्टफोन,ऐसे देखें इवेंट लाइव

हर साल की तरह इस साल भी गूगल(GOOGLE) शानदार इवेंट का आयोजन करने जा रहा है। इस इवेंट को आप सभी GOOGLE  IO  के नाम से जान सकते है।

Google का सबसे बड़ा इवेंट आज

हर साल की तरह इस साल भी गूगल(GOOGLE) शानदार इवेंट का आयोजन करने जा रहा है। इस इवेंट को आप सभी GOOGLE  IO  के नाम से जान सकते है।कंपनी इवेंट के दौरान काफी प्रोड्कट्स की घोषणा मार्केट में कर सकती है। अगर आप भी इस इवेंट का मजा उठाना चाहते है तो बता दें घर बैठ कर ऑनलाइन के जरिए इवेंट का मजा आसानी से उठाया जा सकता है। कैसे आइए जानते है।

 

इस इवेंट को लेकर के कहा जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट के जरिए मार्केट में अपना पहला पिक्सल फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। बता दें ना सिर्फ फोल्डेबल स्मार्टफोन बल्की ढ़ेरो प्रोक्डट जैसे पिक्सल 7ए, पिक्सल फोल्ड फोन, एंड्रॉइड 14 और भी बहुत कुछ पेश करेगा आपको बता दें इन सबको आप ऑनलाइन कंपनी की आधिकारीक यूट्यूब वेबसाइट के इस लिंक पर जाकर के देखा जा सकता है।

 

 

कंपनी इवेंट के दौरान काफी प्रोडक्ट को लॉन्च करने वाली है। अगर आपको भी इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार है तो बता दें कि 10 मई को बुधवार को सुबह 10 बजे PT (10:30 PM IST) से शुरू होगा ऐसे में अगर आप इस इवेंट का घर बैठकर ही आनंद लेना चाहते है तो उसके लिए वर्चुअली ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी की जाएगी जिसका आनंद आप घर बैठ कर भी ले सकते है।

 

इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने आगामी प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती है। इसे लेकर के ऐसी उम्मीद की जा रही है, की  Android 14 को आधिकारिक तौर पर घोषित किया जा सकता है। कई शानदार फीचर्स का भी इवेंट के दौरान एलान किया जाने वाला है। अपने AI टूल बार्ड के बारे में इवेंट में अधिक जानकारी दे सकती है।

अगर आप पिक्सल स्मार्टफोन के फैंस है तो आपके लिए खुशखबर कंपनी इवेंट के दौरान पिक्सल सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में 7ए और गूगल पिक्सल फोल्ड फोन को भी मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

 

foldable smartphone specifications 

इस स्मार्टफोन पर ग्राहक को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ खरीदी करने का मौका मिलने वाला है। इसी के साथ अंदर की स्क्रीन में बड़े बेजल देखने को मिलेंगे टीजर में इस स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरे को देखा जा सकता है। इस कैमरे के पास भी आपको बड़े बेजल देखने को मिलेगे इस स्मार्टफोन में अहम भूमिका निभाने के लिए हिंज सबसे ज्यादा काम आता है। लेकिन टीजर में देखा जा सकता है कि इसका हिंज बिल्कुल दिखाई नहीं देता। लेकिन अगर आप इसकी खरीदी करते है तो हो सकता है की उस समय स्मार्टफोन की खरीदी कर सकते है। स्मार्टफोन को लेकर के अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इसकी कुछ लीक स्पेसिफीकेशन सामने आ चुकी है। इसे कंपनी बिक्री के लिए 27 जून से शुरू हो सकती है।

 

Exit mobile version