इवेंट से पहले गूगल PIXEL 7A की जानकारी हुई लीक, जानें किस दिन होगा लॉन्च

GOOGLE PIXEL 7A  होगा भारत लॉन्च

जल्द ही भारतीय  मार्केट में GOOGLE PIXEL 7a  को कंपनी मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकी आधीकारिक रूप से इस स्मार्टफोन की पुष्टी नहीं की गई है। लेकिन लीक द्वारा साफ किया गया है, कि इवेंट के दौरान कंपनी अपने इस आगामी स्मार्टफोन को मार्केट में पेश करेगी

10 मई को होगा गूगल वर्चुअल इवेंट

10 मई को गूगल द्वारा वर्चुअल इवेंट का आयोजन होगा इसे पिक्सल 6A के अपग्रेडे वर्जन के रूप में पेश किया जाएगा बताया जा रहा है, इवेंट के दौरान सॉफ्टवेयर लॉन्च की घोषणा की जानें वाली है। लेकिन इसी दौरान कुछ प्रोडक्ट्स को भी कंपनी में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें पिक्सल 7A भी शामिल है। बता दें कंपनी के इस हैंडसेट में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। फिलहाल कंपनी ने लॉन्च की तारीख पर से आधिकारीक रूप से जानकारी नहीं दी है।

Pixel 7a संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Exit mobile version